26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा में लगेगा बीएसपी का लोहा

गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इसके लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड  ने 3356 टन टीएमटी बार की आपूर्ति की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Nov 02, 2016

In the country tallest statue of Sardar Patel will

In the country tallest statue of Sardar Patel will take iron BSP

भिलाई.
गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इसके लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 3356 टन टीएमटी बार की आपूर्ति की है। भिलाई स्टील प्लांट ने इसमें में अहम भूमिका निभाई और 2287 टन टीएमटी बार तैयार कर गुजरात भेजा।


182 मीटर ऊंची प्रतिमा में 18,000 टन सरिया लगेगी

सरदार सरोवर बांध के पास सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है। यह परियोजना करीब 3 हजार करोड़ की है। इस परियोजना के लिए 32,000 टन अनुमानित स्टील की जरूरत होगी। 18,000 टन सरिया लगेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए स्ट्रैच्यू ऑफ यूनिटी के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा निर्माण का फैसला लिया था। इसके लिए उन्होंने देशभर के किसानों से उनके हल का लोहा भी मांगा था। यह स्ट्रैच्य देश को 'एक सूत्र में बांधने के लिए की गई सांकेतिक पहल के तौर पर जानी जाती है।


एलएंडटी ने लिया है काम

गुजरात में इस प्रोजेक्ट को लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने लिया है। स्टैच्यू का जो हिस्सा कांसे की होगी, उसे चीन के एक कारखाने टीक्यू आर्ट फाउंड्री में बनवाया गया है। यह फाउंड्री चीन के नैनचांग में स्थित है। चीन से स्टैच्यू का एक हिस्सा गुजरात पहुंच चुका है। इसके करीब 25 हजार से भी अधिक ब्रांज पीसेस मंगवा रहे हैं। स्टील फ्रेम वर्क भी चीन से ही करवाया जा रहा है। इसको लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। हालांकि सरकार का कहना है कि ठेका कंपनी इसके लिए स्वतंत्र है। इस वजह से राज्य सरकार इस पर किसी तरह से आपत्ति नहीं कर रही है।