सरदार सरोवर बांध के पास सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है। यह परियोजना करीब 3 हजार करोड़ की है। इस परियोजना के लिए 32,000 टन अनुमानित स्टील की जरूरत होगी। 18,000 टन सरिया लगेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए स्ट्रैच्यू ऑफ यूनिटी के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा निर्माण का फैसला लिया था। इसके लिए उन्होंने देशभर के किसानों से उनके हल का लोहा भी मांगा था। यह स्ट्रैच्य देश को 'एक सूत्र में बांधने के लिए की गई सांकेतिक पहल के तौर पर जानी जाती है।