20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SP ने चोर से पूछा, चोरी रोकने क्या उपाय करना चाहिए, कहा- लाइट जला दीजिए और…

Crime in chhattisgarh : दुर्ग जिले में लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले तीन महीने में साधारण चोरी के 77 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं नकबजनी के 88 और वाहन चोरी के 145 मामले दर्ज हुए। वहीं पुलिस सिर्फ चोरी के 27 मामले सुलझा पाई है।

2 min read
Google source verification
police_news.jpg

Fraud of IPS officer in raipur

CG Crime in News : जिले में घूम-घूमकर चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान चोरी की ज्वेलरी खपाने वाला पकड़ा गया। वहीं दूसरा आरोपी दीपक चौहान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते थे और शटर को साइड से उठाकर सेंधमारी की वारदात को अंजाम देते थे। दरअसल दुर्ग जिले में लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले तीन महीने में साधारण चोरी के 77 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं नकबजनी के 88 और वाहन चोरी के 145 मामले दर्ज हुए। वहीं पुलिस सिर्फ चोरी के 27 मामले सुलझा पाई है। ऐसे में चोरी रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि लगातार नकबजनी की घटना हो रही थी। क्राइम टीम गठित कर संदेहियों के पीछे लगाया गया। इधर एक टीम को उन ज्वेलरी दुकानों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालने लगाया गया। 150 सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया। इसमें 2 संदेही चिन्हित हुए। खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि रायपुर चंदनडीह निवासी संजय कुमार चौहान को कुम्हारी टोल प्लाजा से निकलते देखा गया। टीम तत्काल उसके पास पहुंची और घेराबंदी कर संजय को गिरफ्तार किया। पूछताछ में संजय ने दीपक चौहान के साथ मिलकर ज्वेलरी दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। इस मामले में चोरी की ज्वेलरी गिरवी रखने वाले आरोपी कुम्हारी रामनगर निवासी सूर्योत्तम सिंदूर को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी की निशानदेही पर 70 हजार रुपए गिरवी की राशि चुकाया गया। इसके बाद पुलिस ने 2 लाख 50 हजार की ज्वेलरी को बरामद किया। आरोपी दीपक चौहान और चोरी की बाइक पुलिस खोज रही है।

तीन महीने में हुई चोरियां
चोरी - जनवरी- फरवरी- मार्च
नकबजनी- 31 - 37 - 20
साधारण - 27 - 21 - 29
वाहन - 63 - 47 - 45


एसपी- कितने समय चोरी करने निकलते थे।
आरोपी- रात 2 से 3 बजे के बीच चोरी करने निकलते थे। इस समय अक्सर पुलिस कहीं नहीं दिखती थी।

एसपी-चोरी क्यों किया?
आरोपी- बाबूजी को लकवा मार दिया है। इलाज कराने के लिए चोरी किया।
एसपी- चोरी रोकने के लिए पुलिस को क्या करना चाहिए।
आरोपी- दुकानों में अत्याधुनिक कैमरे और गार्ड होना चाहिए। दुकान के बाहर लाइट जला देना चाहिए। इसके डर से कोई चोरी नहीं कर सकेगा।

एसपी- जिले में घूम-घूमकर चोरी किया, पुलिस कहीं नहीं टकराई।
आरोपी- छावनी में एक बार टकराई थी। बता दिया कि सुसुराल जा रहा हूं। दरअसल पुलिस को वर्दी में रहना चाहिए। ताकि यह समझ आए कि पुलिस खड़ी है। पुलिस को रात में चलने वालों को रोकर पूछताछ करनी चाहिए, जिससे चोरी करने में डर लगे।


केस 1
20 मार्च को कुम्हारी हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी गुरूदयाल मसंद की जीई रोड ग्रामीण बैंक के पास ज्वेलरी दुकान है। आरोपियों ने दुकान के शटर को साइड से उखाड़ा और ज्वेलरी पार कर दिया।
केस 2
28 मार्च को नंदिनी जामुल शिवपुरी निवासी अरविन्द कुमार उमरे की ग्राम मुरमुन्दा में सुहानी ज्वेलर्स दुकान है। चोरों ने शटर को उठाया और दुकान में रखी ज्वेलरी को साफ कर दिया। गल्ले से नकदी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक तराजू और सीसीटीवी डीवीआर को चोरी कर लिए।
केस 3
27 मार्च को भिलाई तीन सिरसा गेट स्थित विश्वास ज्वेलर्स संचालक रोहित कुमार देवांगन की दुकान में चोरी की। चोरों ने शटर को उखाड़ा और अंदर घुसे। दुकान से सोने-चांदी के जेवर सहित सीसीटीवी डीवीआर और इलेक्ट्रानिक तराजू चोरी कर ले गए।