इस मौके पर बीएसपी के सीइओ एम. रवि ने कहा कि तीजन बीएसपी ही नहीं भिलाई और पूरे छत्तीसगढ़ की शान है। विदेशों में लोग बीएसपी को डॉ. तीजन बार्ई के नाम से पहचानते हैं, यह हमारे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर ईडी पीके सिन्हा, पीएस भदौरिया, आरए चतुर्वेदी, जीएम इंचार्ज पीआर देशमुख सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।