
भाजपा से बगावत कर निकाय चुनाव मैदान में कूदे, पूर्व नपा उपाध्यक्ष समेत 9 प्रत्याशी 6 साल लिए पार्टी से निष्कासित
भिलाई. निकाय चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लडऩे वालों के खिलाफ भाजपा ने पहली बड़ी कार्रवाई दुर्ग जिले के जामुल नगर पंचायत में की है। जामुल नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष हरिश वर्मा समेत 9 बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय से प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया है। आदेश में लिखा गया है कि नगरीय निकाय चुनाव -2021 के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लडऩे के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पार्टी के 9 कार्यकर्ताओं की प्रथमिक सदस्यता 6 साल के लिए समाप्त कर दी है।
इनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई
जामुल नगर पालिक के पूर्व पालिका उपाध्यक्ष हरीश वर्मा, वार्ड-3 से अश्वनी यादव, वार्ड-6 नरेंद्र देवदास, वार्ड-7 अश्वनी लेखराम साहू, वार्ड-8 वेंकटेश मेश्राम उर्फ पप्पू, वार्ड-8 यशवंत रघुवंशी, वार्ड-10 उषा गजेंद्र साहू, वार्ड-11 भूपेश सिंह और वार्ड 16 से चुम्मन वर्मा का नाम शामिल है। यह सभी पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ लड़ रहे चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के अनुसार ये सभी लोग पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि सभी को बार-बार समझाया गया। जब नहीं माने तब पार्टी ने यब बड़ी कार्रवाई की। अब पूरे 6 साल के लिए बाहर किया गया है। पार्टी के खिलाफ काम करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पार्टी नेताओं के मुताबिक अन्य निकायों में भी बागियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डाक मतपत्र से मतदान की व्यवस्था देखने पहुंचे कलेक्टर
दुर्ग जिला पंचायत परिसर में निर्वाचन कार्य में नियुक्त कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना-अपना मत दिया। इस व्यवस्था को उन मतदाताओं द्वारा प्रयोग में लाया जाता है जो अपने क्षेत्र में मत डालने के लिए प्रत्यक्ष रूप में उपस्थित नही हो सकते है। ऐसी स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग इन मतदाताओं को डाक मतदान के माध्यम से मत डालने की सुविधा उपलब्ध कराता है। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे यहां व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचेे। जिसमें शांतिपूर्ण और व्यवस्थित प्रक्रिया से कलेक्टर संतुष्ट नजर आए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
Published on:
18 Dec 2021 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
