
अप्रैल से यहां के 3.34 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल होगा आधा
दुर्ग /बेमेतरा. अप्रैल माह से अविभाजित दुर्ग जिले के 6 लाख 47 हजार 220 घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल आधा हो जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य बिजली वितरण कंपनी के दुर्ग क्षेत्रीय कार्यालय ने माह में 400 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं (डोमेस्टिक लाइट एंड फैन) की सूची चिन्हित कर ली है।
टैरिफ प्लान आएगा
कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिजली बिल आधा करने का वादा किया था। प्रदेश में सरकार बनाने के बाद अपने पहले बजट में इसकी घोषणा भी कर दी। हर माह 400 यूनिट से कम बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को अप्रैल में भुगतान होने वाले मार्च की रीडिंग से इसका लाभ मिलेगा। जल्द ही इसका नया टैरिफ प्लान आएगा।
बिजली बिल होगा आधा
बिजली कंपनी के दुर्ग क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत तीन जिले दुर्ग, बालोद और बेमेतरा शामिल हैं। इनमें ६ लाख ४७ हजार २२० घरेलू और ५७ हजार ४९० व्यावसायिक कुल ८ लाख २१ हजार ७६१ उपभोक्ता हैं। इनमें हर महीने ४०० यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्तओं की संख्या ६ लाख १ हजार १८९ हैं, जिनका बिजली अब आधा हो जाएगा।
46 हजार 31 घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा लाभ
6 लाख 47 हजार 220 घरेलू उपभोक्ताओं में ४६ हजार 31 हैं जो ४०० यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करते हैं। इन्हें सरकार की बिजली बिल आधा करने की योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। ऐसे उपभोक्ता सरकार के फैसले से नाराज हैंं। उनका कहना है कि 400 यूनिट तक उनका भी बिजली बिल आधा होना चाहिए। बाकी अंतर की अतिरिक्त यूनिट पर निर्धारित दर पर शुल्क वसूल करे। कंपनी के जानकार इसकी संभावना जता रहे हैं मगर सरकार की ओर से अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
घट जाएगा बिजली कंपनी का राजस्व
अभी रीजन के 6.47 लाख घरेलू उपभोक्ताओं से बिजली कंपनी को हर महीने लगभग 27 करोड़ रुपए बतौर बिजली बिल आय होती है। दर आधी होने के बाद कंपनी का राजस्व लगभग 15 करोड़ रह जाएगा। मात्र 46 हजार उपभोक्ता ही पूरी दर से बिल चुकाएंगे। सिटी सर्कल नगर वृत्त दुर्ग अधीक्षण अभियंता एसआर बांधे ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट की बैठक हुई है। उसमें 400 यूनिट वाले उपभेक्ताओं का बिल आधा करने का प्रस्ताव पास हुआ है। बिजली दर का नया स्लैब बनकर आएगा। फिलहाल अभी फाइनल नहीं हुआ है।
Published on:
23 Feb 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
