16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन साल में सबसे कठिन रहा CG PSC एग्जाम, प्री में पूछे UPSC लेवल के सवाल, एग्जाम पैटर्न भी चेंज

दूसरी पाली में गणित और तार्किक के प्रश्नों का लेवल भी काफी हाई रहा, जबकि प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई। वहीं हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Feb 15, 2021

तीन साल में सबसे कठिन रहा CG PSC एग्जाम, प्री में पूछे UPSC लेवल के सवाल, एग्जाम पैटर्न भी चेंज

तीन साल में सबसे कठिन रहा CG PSC एग्जाम, प्री में पूछे UPSC लेवल के सवाल, एग्जाम पैटर्न भी चेंज

भिलाई. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा रविवार को जिले के 52 केन्द्रों में हुई। इसमें 12 हजार 488 लोगों ने परीक्षा देकर अपनी किस्मत आजमाई। परीक्षा में पहले पेपर में जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना नरवा-गरवा,घुरवा बाड़ी, गोधन न्याय योजना और चकमक से संबंधित प्रश्न पूछे गए वहीं पिछले साल गणतंत्र दिवस पर दिल्ली कौन सी झांकी गई जैसे प्रश्न पूछे गए। इस बार दूसरे पेपर में छत्तीसगढ़ के खानपान और परंपरा पर ज्यादा फोकस रहा। परीक्षार्थियों ने बताया कि पिछले तीन साल के मुकाबले पेपर काफी कठिन रहा। वही इंडियन जीके का भाग यूपीएसई लेवल तक के प्रश्न पूछे गए।

माइनस मार्किंग का नहीं किया था बुकलेट में उल्लेख
दूसरी पाली में गणित और तार्किक के प्रश्नों का लेवल भी काफी हाई रहा, जबकि प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई। वहीं हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई। इधर परीक्षार्थियों में माइनस मार्किग को लेकर कन्फ्यूजन रहा। क्योंकि बुकलेट में कही भी माइनस मार्किग का उल्लेख नहीं दिया गया है।

18 सौ से ज्यादा अनुपस्थित
दुर्ग जिले में 14 हजार 238 परीक्षार्थियों ने पीएससी के लिए फार्म भरा था। जिसमें से पहली पारी में 12 हजार 488 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 12 हजार 339 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। रोनक चौहान, फैकेल्टी छत्तीसगढ़ आईएएस एकेडमी ने बताया कि इस बार पीएससी में काफी कठिन पेपर दिया गया। खासकर इंडियन जीके के साथ ही गणित और तार्किक के प्रश्नों का लेवल हाई रहा। इस बार का कट ऑफ काफी सामान्य रहेगा, क्योंकि प्रश्न काफी कठिन रहे।