8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather News: उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, मौसम के बदलाव से अस्पतालों में लगी भीड़…

CG Wheather News: मानसून की बेरुखी से तापमान में आए उतार-चढ़ाव ने अस्पतालों में भीड़ बढ़ा दी है। सर्दी, जुकाम और तेज खुबार के साथ वायरल संक्रमण पूरी तरह से शहर में फैला हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG weather news: raipurnews chhattisgarh news

CG Weather News : छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़े मानसून की वजह से बारिश का कोटा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। दुर्ग जिले में 1 जून से 17 अगस्त तक 545 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य कोटा 679.5 मिलीमीटर है। इस तरह अभी भी जिले में बारिश का आंकड़ा 20 फीसदी कम है। कुछ दिनों पहले तक शिवनाथ सहित अन्य नदियां उफान पर थी, जबकि बारिश नहीं होने से जल स्तर गिर गया है।

यह भी पढें: CG Weather Report Today: छत्तीसगढ़ में अब तक 793.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज, जानें किस जिले में हुई सबसे ज्यादा बारिश…

CG Weather News: एक दो स्थानों पर होगी हल्की से मध्यम बारिश

इधर, निष्क्रिय मानसून ने तापमान में भी इजाफा कर दिया है। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, वहीं रात का न्यूनतम पारा 24.6 डिग्री दर्ज हुआ है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र तैयार हो रहा है। इससे आने वाले हफ्ते में प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनेंगी।

हालांकि इससे पहले मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। दिन में तेज धूप खिलेगी, जिससे उमस में भी बढ़ोतरी संभावित है। बहरहाल, 3 अगस्त के बाद से ही दुर्ग जिले में अच्छी बारिश नहीं हुई है। कुछ जगहों पर फुहारें और बूंदाबांदी का सिलसिला जरूरी जारी है, लेकिन अच्छी बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है।