
कलेक्टर ने एसएलआरएम सेंटर, गौठान, कम्युनिटी सेंटर और गार्डन का निरीक्षण किया
दुर्ग. कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने पाटन दौरे के दौरान एसएलआरएम सेंटर, गौठान, कम्युनिटी सेंटर और गार्डन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शहर में सौंदर्यीकरण का कार्य होगा। इसके साथ ही आजीविका मूलक गतिविधियों पर बड़े स्तर पर काम होगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप, एसडीएम विनय पोयाम भी मौजूद थे।
क्वारंटाइन सेंटर में स्किल डेवलपमेंट
कलेक्टर ने कहा कि चौदह दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इनका उपयोग कर लोगों का कौशल संवर्धन किया जा सकता है। इस कार्य के लिए तत्काल जुटने के निर्देश उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर जैसी जरूरत है वैसा ही कौशल संवर्धन करें। उन्होंने कहा कि केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं में किसी तरह की कमी न आने पाए।
सड़के होंगी गुलमोहर से गुलजार
कलेक्टर ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए हरीतिमा का दायरा बढ़ाना बेहद आवश्यक है। शहर को प्रमुख शहरों से जोडऩे वाली सड़कों के किनारे पर गुलमोहर सहित अन्य पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने डिवाइडर पर अमलतास अथवा टर्मिनेलिया के पौधे लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे पौधे जल्दी बढ़ते हैं। एक साल के भीतर पूरा क्षेत्र हरियाली से गुलजार हो जाएगा।
गौठान और एसएलआरएम देखा
कलेक्टर ने एसएलआरएम सेंटर और यहां से लगा गौठान भी देखा। अधिकारियों ने बताया कि गौठान में नैपियर घास लगाया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि हार्टिकल्चर विभाग के माध्यम से यह उपलब्ध करा दिया जाएगा। एसएलआरएम सेंटर में बनाये गए खाद का निरीक्षण भी उन्होंने किया। सीएमओ ने बताया कि नजदीक के ही किसान खाद ले जाते हैं। प्लास्टिक वेस्ट को सीमेंट फैक्ट्री को बेंच दिया जाता है।
Published on:
29 May 2020 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
