
ऐसा क्या कह दिया कमिश्नर ने कि... अवैध दुकानों पर बिना ताला लगाए लौट गए निगम के अफसर
दुर्ग. इंदिरा मार्केट पार्किंग स्थल पर निर्मित अवैध दुकानों पर निगम की तालाबंदी की कार्रवाई टल गई। खास बात यह है कि इन दुकानों पर तालाबंदी के लिए निगम के अफसर अमले के साथ मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन टीम बिना कार्रवाई लौट गई। बताया जा रहा है कि ऐन मौके पर कमिश्नर सुनील अग्रहरि ने कार्रवाई से मना कर दिया।
अफसरों ने बनवाए अवैध दुकान
हाइकोर्ट के आदेश पर इंदिरा मार्केट से हटाए गए दुकानदारों के व्यवस्थापन के लिए दुकानें बनाया जाना था। इसका फायदा उठाते हुए निगम के अफसरों ने मौके पर 2 दुकानें अधिक बनवा ली और पिछले दरवाजे से चहेतों को आवंटित कर दिया। जांच में इसका खुलासा होने पर संबंधितों को दुकान खाली करने नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा।
हाइकोर्ट के स्टे का हवाला
निगम के अफसर कार्रवाई रोके जाने के पीछे न्यायालय के स्टे को कारण बता रहे हैं। अफसरों ने बताया कि कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची टीम को कमिश्नर सुनील अग्रहरि ने मोबाइल पर बताया कि संबंधितों ने हाइकोर्ट से कार्रवाई पर स्टे ले लिया है। इसका हवाला देते हुए कमिश्नर ने कार्रवाई रोक देने कहा।
सामान्य सभा में उठा था मामला
इंदिरा मार्केट में अवैध दुकानें बनाकर चहेतों को आवंटित करने का मामला सामान्य सभा में भी उठा था। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा और पार्षद भोला महोबिया ने यह मामला उठाया था। इसके बाद कमिश्नर सुनील अग्रहरि ने सामान्य सभा में मामले के साथ कार्रवाई की जानकारी दी थी। कार्रवाई के लिए प्रशासन व पुलिस की टीम भी मांग ली गई थी।
Updated on:
22 Jul 2019 09:25 pm
Published on:
22 Jul 2019 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
