13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी का लोहा बेचने के बाद पैसे के बंटवारे को लेकर आपस में उलझ गए चोर, तैश में आकर अपने ही साथी पर किया हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

जेल से छूटते ही बदमाश फिर अपराधिक कृत्य में लिप्त हो गए। चोरी के लोहा को बेचा और पैसे के बंटवारे को लेकर साथियों से विवाद हो गया।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Jan 15, 2022

चोरी का लोहा बेचने के बाद पैसे के बंटवारे को लेकर आपस में उलझ गए चोर, तैश में आकर अपने ही साथी पर किया हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

चोरी का लोहा बेचने के बाद पैसे के बंटवारे को लेकर आपस में उलझ गए चोर, तैश में आकर अपने ही साथी पर किया हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई. जेल से छूटते ही बदमाश फिर अपराधिक कृत्य में लिप्त हो गए। चोरी के लोहा को बेचा और पैसे के बंटवारे को लेकर साथियों से विवाद हो गया। जिसके बाद चार आरोपियों ने मिलकर अपने ही साथी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी एक नाबालिग समेत नागेश कुमार नागर्ची, मुर्गेश नायर, बिक्रम बाघ ने मिलकर अपने साथी संजय सोनी पर कटर से प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इधर पुलिस ने सूचना मिलते ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 13 जनवरी को जामुल बोगदा पुलिया के पास निवासी संजय सोनी (32 वर्ष) किसी काम से खुर्सीपार गेट आया था। उसी समय शिवाजी नगर अटल आवास निवासी नागेश कुमार नागर्ची पहुंचा और संजय सोनी से चोरी के लोहा को बेचने के बाद उस पैसे की बंटवारे को लेकर बातचीत करने लगा। इस बीच दोनों में झगड़ा हो गया।

पहले कटर से किया हमला फिर जमकर कर दी धुनाई
संजय सोनी उठकर चना गली शहीद वीर नारायण सिंह नगर चला गया। कुछ समय बाद नागेश, मुर्गेश, बिक्रम और एक नाबालिग उसके पास पहुंचे। लोहा बिक्री के मामले में पैसा कम देने का आरोप लगाकर गाली गलौज करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और नागेश ने जेब से कटर निकाला और संजय के चेहरे पर वार कर दिया। संजय अपनी जान बचाकर भागा, लेकिन अन्य आरोपियों ने उसे पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 307, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया।

लूट और आम्र्स एक्ट में जेल से छूटे हैं चारों आरोपी
टीआई ने बताया कि चारों आरोपी बदमाश किस्म के है। लूट और आम्र्स एक्ट के मामले में जेल से छूटकर आए थे। इसमें एक निगरानी बदमाश है। वहीं नाबालिक आरोपी लूट के मामले में दो बार पकड़ा जा चुका है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि कुछ और चोरी के मामलों का खुलासा हो सके।

दुकान में सेंधमारी करने वाले तीन नाबालिग गिरफ्तार
भिलाई के कुम्हारी बाजार चौक गांधी चौरा के पास दीपक ज्वेलर्स और जलाराम मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले तीन नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिगों ने दुकान का ताला तोड़कर 2 कृत्रिम ज्वेलरी और 2 मोबाइल चोरी की थी। कुम्हारी थाना पुलिस ने गिरीश सोनी, सुरेश देवांगन और संतोष राठौर की शिकायत पर प्रकरण को संज्ञान में लिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।