
लक्ष्मी पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो सदा के लिए आपसे रूष्ट हो जाएगी धन और ऐश्वर्य की देवी
भिलाई. दीपों का त्योहार यानी दीपोत्सव में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस साल 4 नवंबर पूरे देश में धूमधाम से दिवाली मनाई जाएगी। दिवाली के दिन हर घर में धन और ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी (Laxmi puja) की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। लक्ष्मी पूजा के दिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से लोगों को बचना चाहिए नहीं तो मां लक्ष्मी आपसे सदा के लिए रूष्ट हो सकती है। कहते हैं लक्ष्मी पूजा के दिन अगर आप भेंट देते समय मन में अच्छे भाव नहीं रखेंगे तो मां लक्ष्मी आपसे रूष्ट हो जाएंगी और फिर आप मां लक्ष्मी के कोपभाजन से बच नहीं पाएंगे।
लक्ष्मी जी को न अर्पित करें तुलसी की मंजरी
मां लक्ष्मी को नशा करने वालों से सख्त परहेज है अत: दीपावली के दिन किसी भी प्रकार का नशा न करें। नशा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है। तुलसी को हरिवल्लभा भी कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार तुलसी का विवाह विष्णु जी के विग्रह स्वरूप शलिग्राम से हुआ था। जिसके कारण एक तरह से रिश्ते में वह मां लक्ष्मी की सौतन बन गई, इसलिए माना जाता है कि मां लक्ष्मी की पूजा में या उन्हें भोग लगाते समय तुलसी या फिर तुलसी मंजरी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी आपसे रुष्ट हो सकती हैं। जिसके कारण आपको जीवन में धन संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता है। आप भी दिवाली पर ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार से मां लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी अर्पित न करें।
भगवान गणेश की पूजा के बगैर अधूरा है लक्ष्मी पूजन
मां लक्ष्मी की पूजा के साथ भगवान गणेश की वंदना अवश्य करनी चाहिए। गणेश वंदना के बाद लक्ष्मी नारायण की पूजा करनी चाहिए। तभी लक्ष्मी जी की पूजा पूर्ण होती है। गणेश जी की वंदना के बिना लक्ष्मी पूजा सफल नहीं होती है। मां लक्ष्मी की पूर्ण कृपा प्राप्त करने के लिए गणेश पूजन अवश्य करें।
मां को न चढ़ाए सफेद कपड़े
मां लक्ष्मी को सुख-सुहाग और सौभाग्य प्रदान करने वाली देवी कहा गया है। मां लक्ष्मी को हमेशा गुलाबी और लाल आदि शुभ रंगों की चीजें अर्पित करनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, लेकिन भूलकर भी उनकी पूजा में कभी भी सफेद रंग और सफेद वस्त्र नहीं चढ़ाने चाहिए। यह शुभ नहीं माना जाता है।
Published on:
01 Nov 2021 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
