
दुर्ग के अमलेश्वर में डबल मर्डर, सास और बहू की घर में मिली लाश, 11 साल का बच्चा भी घायल, बाप-बेटा मौके से फरार
भिलाई. दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम खुड़मुड़ा में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। सोमवार सुबह सास और बहू की घर में लाश पड़ी मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर अमलेश्वर थाना टीम मौके पर पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार घटना खुड़मुड़ा के सोनकर परिवार की है। घर से बाप और बेटा गायब हैं। एएसपी दुर्ग ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि घटना रात की है। सोमवार सुबह सूचना के बाद मौके पर टीम के साथ पहुंची हूं। फिलहाल दोनों की लाश का मुआयना करने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। लाश को पीएम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। घर में मौजूद 11 साल के नाबालिग बच्चा भी घायल मिला है। हमलावर ने उसे भी बुरी तरह घायल कर दिया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने दी लाश पड़े होने की सूचना
खुड़मुड़ा गांव में दोहरे हत्याकांड का खुलासा उस वक्त हुआ जब सुबह ग्रामीणों ने घर में लाश पड़े हुए देखी। पाटन एसडीओपी आकाश राव ने बताया कि मृतक रिश्ते में सास-बहू हैं। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय बहू कीर्तिन और उसकी सास 55 वर्षीय दुलारी बाई के रूप में हुई है। घर से दो सदस्य गायब हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। दोनों की लाश से खून से लथपथ मिली है। दोनों के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है।
Published on:
21 Dec 2020 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
