अतिक्रमण दस्ता प्रभारी शिव शर्मा के नेतृत्व में अमले ने पद्मनाभपुर रोड जेल तिराहे से महाराजा चौक, पोटिया चौक और पुलगांव चौक तक बिजली के खंबों व अन्य शासकीय संपत्तियों में लगाए गए विज्ञापन बोर्डों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान में विद्युत खंबों में लगाए गए 72 होर्डिंग्स व फ्लैक्स जब्त किए गए। जब्त होर्डिंग्स व फ्लैक्स को निगम कार्यालय में रखवाया गया है।