17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार किलोमीटर के दायरे में मिले 72 अवैध होर्डिंग्स, निगम ने किया जब्त

जेल तिराहा लेकर पुलगांव मिनी माता चौक तक लगभग चार किलोमीटर के दायरे में सड़क के दोनों तरफ 72 अवैध होर्डिंग्स व फ्लैक्स पाए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Dec 08, 2016

72 illegal hoardings at four kilometers, the Corpo

72 illegal hoardings at four kilometers, the Corporation has seized

दुर्ग.
नगर निगम ने बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान जेल तिराहा लेकर पुलगांव मिनी माता चौक तक लगभग चार किलोमीटर के दायरे में सड़क के दोनों तरफ 72 अवैध होर्डिंग्स व फ्लैक्स पाए गए। निगम प्रशासन के तोड़ूदस्ते ने सभी होर्डिग्ंस को निकालकर जब्ती कार्रवाई की।


अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई की

शहर के सभी प्रमुख मार्गों में बिना अनुमति बड़ी संख्या में अवैधहोर्डिंग्स व फ्लैक्स लगा लिए जाने की शिकायत पर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने पुलगांव बायपास रोड पर कार्रवाई की।


विद्युत खंबों में लगाए गए 72 होर्डिंग्स व फ्लैक्स

अतिक्रमण दस्ता प्रभारी शिव शर्मा के नेतृत्व में अमले ने पद्मनाभपुर रोड जेल तिराहे से महाराजा चौक, पोटिया चौक और पुलगांव चौक तक बिजली के खंबों व अन्य शासकीय संपत्तियों में लगाए गए विज्ञापन बोर्डों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान में विद्युत खंबों में लगाए गए 72 होर्डिंग्स व फ्लैक्स जब्त किए गए। जब्त होर्डिंग्स व फ्लैक्स को निगम कार्यालय में रखवाया गया है।


बिना अनुमति लगाया होर्डिंग्स

निगम के प्रावधानों के मुताबिक बिना अनुमति होर्डिंग्स अथवा विज्ञापन सामग्री नहीं लगाया जा सकता। इसके बाद भी बड़ी संख्या बिना अनुमति होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को कार्रवाई के दौरान अधिकतर होर्डिंग्स बिना अनुमति के पाए गए। इस कारणसभी को जब्त किया गया।


दोबारा नहीं लगाने की चेतावनी

निगम के तोड़ू दस्ते द्वारा कमिश्नर के निर्देशपर यह कार्रवाई की गई। कमिश्नर एसके सुन्दरानी ने ऐसे सभी अवैध होर्डिंग्स व फ्लैक्स के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने बताया कि होर्डिंग्स हटाने के साथ ही संबंधितों को दोबारा नहीं लगाए जाने की चेतावनी भी दी जा रही है।


ये भी पढ़ें

image