कान का ऑपरेशन कराने में खर्च राशि को देने से इंकार करने वाले स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी को ब्याज के साथ 63920 रुपए का भुगतान करना होगा। इस राशि में ऑपरेशन व दवाइयों में खर्च 23920 रुपए, मानसिक कष्ट के लिए 30 हजार और परिवाद व्यय के लिए10 हजार रुपए शामिल है।