मोहन नगर थाना में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले ने पूरे समाज के सामने प्रश्न चिन्हि खड़ा कर दिया है। पुलिस ने 17 वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में धमधा थाना अंतर्गत ग्राम जाताधर्रा निवासी गुलशन पटेल व उसके पिता बलराम के खिलाफ दुष्कर्म व पास्को एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है। बेटे ने नाबालिग को प्रेम जाल में फसाकर दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी के पिता ने भी उसे झांसा दिया कि वह अपने बेटे से उसकी शादी करवा देगा। इसका फायदा उठाकर आरोपी युवक के पिता ने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया।