आईआईटी का निर्माण कुटेलाभाठा में बीएसपी के हेचरी की 349 एकड़ जमीन पर होगा। जिला प्रशासन ने प्रस्तावित जमीन की मैनुअली नापजोख कर लिया है। जमीन की पहचान के लिए करीब 500 फेंसिंग पोल गड़ाकर चिन्हित भी किया गया है। जमीन की हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्णकरा ली गई है। टीम आईआईटी के प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन व हॉस्टल आदि का ब्लू-प्रिट तैयार करेगी।