23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरेआम कांग्रेसी पार्षद ने महिला सब इंजीनियर से स्कार्फ हटाकर चेहरा दिखाने कहा, मामले ने पकड़ा तूल

नगर निगम की महिला सब इंजीनियर से कांग्रेस पार्षद प्रकाश गीते द्वारा कथित दुव्र्यवहार का मामला तूल पकडऩे लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Apr 03, 2019

patrika

सरेआम कांग्रेसी पार्षद ने महिला सब इंजीनियर से स्कार्फ हटाकर चेहरा दिखाने कहा, मामले ने पकड़ा तूल

दुर्ग. नगर निगम की महिला सब इंजीनियर से कांग्रेस पार्षद प्रकाश गीते द्वारा कथित दुव्र्यवहार का मामला तूल पकडऩे लगा है। निगम के कर्मचारी नेताओं ने निगम कमिश्नर सुनील अग्रहरि को ज्ञापन सौ΄पकर पार्षद खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कर्मचारी नेताओं ने पार्षद पर कार्रवाई नही΄ किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

राजनीतिक पहुंच का दिया था हवाला
कर्मचारी नेताओं ने महिला सब इंजीनियर के हवाले से बताया कि पिछले शुक्रवार को वह कांग्रेस पार्षद प्रकाश गीते के बुलावे पर वार्ड 42 कसारीडीह मे΄ सड़क का निरीक्षण करने गई थीं। इस दौरान पार्षद ने दबाव बनाते हुए हेलमेट और स्कॉर्फ उतारने के लिए बाध्य किया। राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए खुद के कहे अनुसार स्टीमेट बनाने को लिए कहा।

पहले भी पार्षद ने किया था बाध्य
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि जनवरी मे΄ भी इसी तरह पार्षद द्वारा सब इंजीनियर को हेलमेट और स्कॉर्फ उतारने बाध्य किया गया था। पार्षद प्रकाश गीत ने बताया कि इंजीनियर को मैं पहचानता नही΄ था। ठेकेदार के बुलावे पर वे सड़क के निरीक्षण के लिए आई थी΄। सामान्य ढंग से स्कॉर्फ हटाने कहा था ताकि उन्हे΄ पहचाना जा सके। इसमे΄ कोई गलत मंशा नही΄ थी।

महामंत्री, छत्तीसगढ़ स्वायत्तशासी महासंघ बीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि अधिकारी से पार्षद ने दुव्र्यवहार किया है। इसकी शिकायत निगम कमिश्नर से की गई है। कमिश्नर से मामले मे΄ कार्रवाई की मांग की गई है ताकि भविष्य मे΄ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।