27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को सादे वर्दी में देख नहीं पहचान सके सट्टा खिलाड़ी, वर्दी वालों से ही लिखवाले लगे नम्बर, फिर…

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास स्थान मिनाक्षी नगर के पीछे सटोरिया 300 रुपए रोजी पर मजदूर रखकर सट्टा पट्टी लिखा रहा था। (Durg Police)

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Mar 18, 2021

पुलिस को सादे वर्दी में देख नहीं पहचान सके सट्टा खिलाड़ी, वर्दी वालों से ही लिखवाले लगे नम्बर, फिर...

पुलिस को सादे वर्दी में देख नहीं पहचान सके सट्टा खिलाड़ी, वर्दी वालों से ही लिखवाले लगे नम्बर, फिर...

दुर्ग. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास स्थान मिनाक्षी नगर के पीछे सटोरिया 300 रुपए रोजी पर मजदूर रखकर सट्टा पट्टी लिखा रहा था। सीएसपी को भनक लगते ही बाइक से दबिश दी। सटोरिया देख भागने लगे। सीएसपी ने 2 किलोमीटर तक दौड़ लगाकर बाड़ी से उन्हें दबोच लिया। सटोरिए के कब्जे से लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी बरामद की। फरार मुख्य सटोरी बिल्लू बागड़ी और सैयब की पुलिस तलाश कर रही है। पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने बताया कि बुधवार को दोपहर में वृंदानगर में सीएसपी विवेक शुक्ला की टीम ने सटोरियों के अड्डे पर दबिश दी। एक सटोरिया देखकर भागने लगा। सीएसपी विवेक शुक्ला ने उसका बाइक से पीछा किया। वह भागकर बाड़ी में कूद गया। सीएसपी ने बाइक छोड़ कर उसे दौड़ाया। करीब दो किलोमीटर पीछा करते हुए पकड़ा।

Read more: दोस्तों पर रौब जमाने ऑनलाइन मंगाया था चाकू, मामूली विवाद में युवक के पेट में घोंप कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार ...

लाखों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद

इसके अलावा टीम ने आरोपी बेदप्रकाश सोनी, टीकम साहू, सलमान खान को पकड़ लिया। वहीं बिल्लू बागड़ी फरार हो गय। दूसरी टीम ने हनोदा चंदखुरी रोड के किनारे सैयब खान, संगीत साहू, भुजबल यादव, राजकुमार भट्ट और तैयब खान खान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों जगह से 12 हजार 120 रुपए जब्त किया। लाखों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद की गई है।

Read more: दो सगे भाइयों ने शादी का झांसा देकर किया दो सगी नाबालिग बहनों का अपहरण, महाराष्ट्र ले जाकर किया दैहिक शोषण ....

सादी वर्दी में पुलिस लिखने बैठी सट्टा, अनजाने में लोग पहुंच गए लिखवाने
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद खुद सट्टा लिखने के लिए बैठ गई। जवान अलग-अलग स्थान पर सादे वर्दी में थे। सट्टा-पट्टी खेलने के प्रेमी यह नहीं समझ सके कि पुलिस है। वे बेधड़क सट्टा-पट्टी लिखवाने कतार में खड़े हो गए। पुलिस ने उनको भी दबोच लिया।