
दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर विनोद बिहारी MP से गिरफ्तार, फरार किन्नर कैदी गोंदिया में पकड़ाई
भिलाई. दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे नामी गैंगस्टर विनोद बिहारी को मध्यप्रदेश के सतना से गिरफ्तार किया है। वहीं दुर्ग जिला चिकित्सालय से फरार विचाराधीन बंदी किन्नर काजल को भी पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोहन नगर थाना में अप्रैल महीने में संदीप श्रीवास्तव ने गैंगस्टर विनोद बिहारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। प्रार्थी ने बताया था कि विनोद बिहारी और सोमू बिहारी ने उसे डरा धमकाकर 8 लाख रुपए ले लिए थे। प्रार्थी ने जब रकम वापस मांगा तो उसे वापस नहीं कर रहे थे। कुछ दिनों बाद विनोद बिहारी फरार हो गया। मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में टीम बनाकर गैंगस्टर का लोकेशन ट्रेस किया गया। उसे एमपी के सतना से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
फरार किन्नर गोंदिया में पकड़ाई
केन्द्रीय जेल दुर्ग में 302 के आरोप में विचाराधीन बंदी शंकर बुद्धे उर्फ काजल किन्नर पांच दिन पहले जिला अस्पताल से फरार हो गई थी। पुलिस ने लगातार लोकेशन ट्रेस किया, जिसके बाद विचाराधीन बंदी गोंदिया में पकड़ा गया। शंकर बुद्धे उर्फ काजल किन्नर 302 के मामले में विचाराधीन बंदी है। 6 जुलाई को अचानक उसकी तबीयत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन बाद गुरुवार को उसे डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज करने के बाद उसे दो प्रहरी अपने साथ जेल वापस ले जा रहे थे। इस दौरान बंदी काजल किन्नर वाशरूम जाने की बात कहकर भाग गई थी। शहर एएसपी संजय धु्रव ने बताया कि भागी आरोपी की लगातार खोजबीन की जा रही थी और सोमवार को उसे गोंदिया में पकड़ा गया।
नाबालिग पर कार चढ़ाने का प्रयास,आरोपी गिरफ्तार
भिलाई के वैशालीनगर थाना अंतर्गत नाबालिग पर कार चढ़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वैशालीनगर टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि प्रार्थिया कलावती शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 जुलाई की रात 10.30 बजे अपने बेटे 16 वर्षीय नाबालिग के साथ डॉक्टर के यहां इलाज कराने गई थी। प्रार्थियां का बेटा घर के सामने रोड किनारे खड़ा था। तभी आरोपी प्रमोद विश्वाल अपने कार को तेजी से चलाते हुए आया और रोड किनारे खड़े नाबालिग के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया था। रिपोर्ट के बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
13 Jul 2021 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
