21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज स्टूडेंट रेस्टोरेंट में कर रहे थे गंदा काम, अचानक पुलिस की पड़ गई रेड, मच गई अफरा-तफरी

एसटीएफ कालोनी बघेरा के पास संचालित इंडियन प्राइड रेस्टारेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित करने पर पुलगांव पुलिस ने संचालक मनदीप सिंह के खिलाफ धुम्रपान निषेध की धारा 8 के तहत एफआइआर दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Oct 21, 2019

कॉलेज स्टूडेंट रेस्टोरेंट में कर रहे थे गंदा काम, अचानक पुलिस की पड़ गई रेड, मच गई अफरा-तफरी

कॉलेज स्टूडेंट रेस्टोरेंट में कर रहे थे गंदा काम, अचानक पुलिस की पड़ गई रेड, मच गई अफरा-तफरी

दुर्ग. एसटीएफ (STF) कालोनी बघेरा के पास संचालित इंडियन प्राइड रेस्टारेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित करने पर पुलगांव पुलिस ने संचालक मनदीप सिंह के खिलाफ धुम्रपान निषेध की धारा 8 के तहत एफआइआर दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने 40 हजार का हुक्का व अन्य तंबाकू युक्त सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को मुचलके पर रिहा कर दिया।

Read more: गर्लफ्रेंड के साथ रहने पति करता था रोज प्रताडि़त, परेशान पत्नी ने फंदे से लटकर दे दी जान...

रेस्टोरेंट में दी पुलिस ने दबिश
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार शाम को एसटीएफ कालोनी बघेरा के पास संचालित पैराडाइज रेस्टारेंट में दबिश दी। तब भीतर एक कमरे में दर्जन भर युवक युवतियां हुक्का बीते बैठे थे। पुलिस ने पहले घेराबंदी कर सभी को हिरासत में लिया और बाद में हुक्का व तंबाकू पैकेट को जब्त किया। इस दौरान वहां 16 नग हुक्का का उपयोग किया जा रहा था।

Read more: शादीशुदा पत्नी का तीन साल से चल रहा था चक्कर, आशिक को सबक सिखाने पति ने उठा लिया खौफनाक कदम ....

नहीं लिया लाइसेंस
पूछताछ मेें खुलासा हुआ कि रेस्टारेंट संचालक ने हुक्का बार संचालित करने किसी तरह का लाइसेंस नहीं लिया है। इसके बाद रेस्टारेंट संचालक को हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने बताा कि हुक्का पीने वाले कॉलेज के छात्र छात्राएं है। वे कॉलेज से सीधे हुक्का पीने पहुंचे थे।