17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस को रेलवे ने किया रद्द, 9 नवंबर तक नहीं चलेगी ट्रेन, हजारों यात्री हुए परेशान

दुर्ग से पुरी तक चलने वाली दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन रेलवे ने अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया है। मंगलवार से एक सप्ताह के लिए उक्त ट्रेन बंद की गई है।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Nov 04, 2020

दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस को रेलवे ने किया रद्द, 9 नवंबर तक नहीं चलेगी ट्रेन, हजारों यात्री हुए परेशान

दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस को रेलवे ने किया रद्द, 9 नवंबर तक नहीं चलेगी ट्रेन, हजारों यात्री हुए परेशान

दुर्ग. दुर्ग से पुरी तक चलने वाली दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन रेलवे ने अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया है। मंगलवार से एक सप्ताह के लिए उक्त ट्रेन बंद की गई है। इसके चलते यात्री परेशान हो रहे हैं। कोरोना काल में ट्रेनों का परिचालन बंद रहने के बाद हाल ही में रेलवे ने चुनिंदा ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इसके तहत दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस को भी शुरू किया गया था। परन्तु कुछ दिन के बाद ही रेलवे फिलहाल इस ट्रेन का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया।

तीन से नौ नवंबर तक नहीं चलेगी एक्सप्रेस
रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि 3 से 9 नवंबर तक दुर्ग-पुरी ट्रेन नहीं चलेगी। जानकारी के अभाव में उक्त ट्रेन से पुरी रवाना होने के लिए मंगलवार के साथ ही बुधवार को भी कई यात्री दुर्ग और पावर हाउस स्टेशन पहुंचे थे। इसमें ओडिशा में सेना भर्ती में शामिल होने जा रहे युवा भी थे। स्टेशन पर दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस का इंतजार करने के बाद उन्हें पता चला कि यह ट्रेन निरस्त है तो वे परेशान हो गए। हालांकि कुछ देर बाद अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस के आने पर उन्होंने राहत की सांस ली और उससे पुरी रवाना हुए।

हैदराबाद व रक्सौल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन

दिवाली और छठ पूजा में भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने एक फेरे के लिए हैदराबाद व रक्सौल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 07003- 07004 हैदराबाद - रक्सौल -हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन हैदराबाद से 16 नवंबर को और रक्सौल से 21 नवंबर को रवाना होगी। इस गाड़ी में 2 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 1 एसी फास्ट कम एसी टू टायर, 13 स्लीपर, 2 सामान्य व 2 एसएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे। इसमें कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।