20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रावलमल जैन दंपती हत्याकांड : जांच अधिकारी ने पिस्टल और खोखे को देखते ही पहचान लिया

शहर के बहुचर्चित रावलमल जैन हत्याकांड में जिस हथियार का उपयोग किया गया था उसकी पहचान तत्कालीन सिटी कोतवाली के टीआई भावेश साव ने न्यायालय में की।

2 min read
Google source verification
bhilai patrika

रावलमल जैन दंपती हत्याकांड : जांच अधिकारी ने पिस्टल और खोखे को देखते ही पहचान लिया

दुर्ग@Patrika. शहर के बहुचर्चित रावलमल जैन हत्याकांड में जिस हथियार का उपयोग किया गया था उसकी पहचान तत्कालीन सिटी कोतवाली के टीआई भावेश साव ने न्यायालय में की। विशेष न्यायाधीश मंसूर अहमद के न्यायालय में बुधवार को हुई सुनवाई में पुलिस द्वारा जब्त सभी सील बंद सामानों को पहचान के लिए खोला गया। जांच अधिकारी साव ने देशी पिस्टल को देखते हुए न्यायालय को बताया कि इसी पिस्टल को पुलिस ने जब्त किया था।

शव के निकट मिले कारतूस के खाली खोखा, शव से निकाले गए बुलेट की पहचान की

बता दें कि मंगलवार को न्यायालय ने बयान दर्ज की कार्रवाई समयाभाव के कारण रोक दी थी। दोपहर बाद शुरू हुई कार्रवाई में टीआई के सामने जब्त सामान (आर्टिकल) के पैकेट को खोला गया। प्रकरण की विवेचना अधिकारी साव ने देशी पिस्टल के अलावा कारतूस के पैकेट, रावलमल जैन व उसकी पत्नी सूरजी देवी के शव के निकट मिले कारतूस के खाली खोखा, शव से निकाले गए बुलेट की पहचान की। @Patrika. साथ ही घटना का खुलासा होने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने घटनास्थल की फोटोग्राफी भी कराई थी। अलग अलग एंगल के कुल ४५ फोटो को देखने के बाद टीआई ने सभी फोटो को अभियोग पत्र के साथ आर्टिकल के रुप में जमा करना बताया।

पिस्टल की जांच के लिए खरीदी थी गोली
टीआई ने न्यायालय को बताया जिस पिस्टल को जब्त किया गया है उसकी जांच की गई है। मां शारदा आम्र्स एवं एकोनिकजन से ५०० रुपए में चार गोलियां खरीदी गई।@Patrika. इसके बाद पिस्टल का भौतिक सत्यापन किया गया।

इसलिए पोस्टमार्टम के समय क्यूरी की
अभियोग पत्र में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से क्यूरी करने लिखे पत्र को भी शामिल किया गया था। पत्र में भावेश साव के हस्ताक्षर है। उन्होंने न्यायालय को बताया कि पोस्टमार्टम के पहले शव का एक्सरे कराया गया था। @Patrika. जिसमें तीन गोलियां शरीर के भीतर फंसी हुई नजर आ रही थी। पोस्टमार्टम के दौरान केवल एक गोली निकाले जाने पर उन्होंने चिकित्सक से कारण पूछने पत्र लिखा था।

पिस्टल के बारे में आरोपी ने किया था खुलासा
उन्होंने न्यायालय को बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी संदीप जैन ने पिस्टल को गुरुदत्ता से खरीदना बताया। मोमेरण्डम के आधार पर ही भगत गुरू और शैलेद्र सिंह सागर को गिरफ्तार किया गया। @Patrika. आरोपियों ने बताया था कि देशी पिस्टल को मध्यप्रदेश के सागर से लाया गया था। जिसे १.३५ लाख में बेचा गया था। साथ ही कारतूस भी दिया गया था।

इन्हें बनाया था गवाह
टीआई ने न्यायालय को बताया कि इस प्रकरण की जांच के दौरान सौरभ गोलछा, फकीरा राम, शिवा कौशल, शेख कलीम, संतोष जैन, रोहित देशमुख, राजू सोनवानी को गवाह बनाया गया है।

प्रतिपरीक्षण करने २६ अप्रैल को मौका
न्यायाधीश ने बचाव पक्ष को टीआई के कथन का प्रतिपरीक्षण करने २६ अप्रैल की तिथि निर्धारित किया है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता तारेन्द्र जैन टीआई से सवाल जवाब करेंगे। @Patrika. प्रतिपरीक्षण में समय कम होने पर आगे की कार्रवाही २७ अप्रैल को पूरी की जाएगी।

अब आगे तर्क और बहस, उसके बाद फैसला
बहुचर्चित प्रकरण में गवाहों का बयान और प्रतिपरीक्षण करने की कार्रवाही पूरी हो चुकी है। विवेचना अधिकारी का प्रतिपरीक्षण करने के बाद विशेष लोक अभियोजक सुरेश प्रसाद शर्मा और बचाव पक्ष के तारेन्द्र जैन इस मामले में पहले तर्क प्रस्तुत करेंगे।@Patrika. इसके बाद बहस करेंगे। दोनों पक्ष को सुनने के बाद न्यालायल इस प्रकरण में फैसला सुनाएगा।