23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन मोड में आया दुर्ग का सरपंच पुष्पा, कहा- 7 दिन में नहीं हटाया कब्जा तो अंजाम होगा बुरा

CG Durg News : दुर्ग विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिंगरी में सरपंच पुष्पा देशमुख ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए एक नोटिस जारी किया है।

2 min read
Google source verification
एक्शन मोड में आया दुर्ग का सरपंच पुष्पा,  कहा- 7 दिन में नहीं हटाया कब्जा तो अंजाम होगा बुरा

एक्शन मोड में आया दुर्ग का सरपंच पुष्पा, कहा- 7 दिन में नहीं हटाया कब्जा तो अंजाम होगा बुरा

CG Durg News : दुर्ग विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिंगरी में सरपंच पुष्पा देशमुख ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए एक नोटिस जारी किया है। जिसमें घास भूमि, आबादी भूमि और अपने घर के सामने पड़े खाली जमीन पर जो कब्जा किया गया है उसको 7 दिन के भीतर स्वयं से कब्जा हटाने कहा है। इसके बाद से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। (cg hindi news) इस बाबत गांव में मुनादी भी की गई है। गांव में चस्पा नोटिस के अनुसार अतिक्रमण किए गए भूमि को खाली नहीं करने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उच्च कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की जाएगी। गांव के तालाब किनारे, सड़क के किनारे तो कहीं आबादी जमीन तो कहीं घास जमीनों पर ग्रामीणों ने जमकर कब्जा किया है जिससे ग्रामीण विकास कार्य भी बाधित है।

यह भी पढ़े : ठेले पर कचरा लेकर निकले भाजपा नेता, नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

कई बार कब्जा हटाने प्रस्ताव, पर पंचों ने ही कर लिया कब्जाइस

गांव में कब्जा हटाने के लिए सरपंच पुष्पा देशमुख ने अपने पूर्व कार्यकाल में ही शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद से कब्जे किए जाने लगे। जिसके पास पर्याप्त धन और राजनीतिक रसूख है उन लोगों ने लिए लगातार अवैध कब्जे को बढ़ावा दिया। (durg news in hindi) जिसके चलते आज गांव में खेल मैदान और सरकारी भवनों के लिए जगह नहीं बची है। गांव में पंचों या उनके सगे संबंधियों ने भी जमकर कब्जा किया है। कुछ लोग व्यावसायिक उपयोग भी कर रहे हैं, जिसके चलते पूर्व में भी कब्जा हटाने का प्रस्ताव किया गया लेकिन इसी के चलते ठंडा बस्ता में चला गया।


यह भी पढ़े : 6 महीने में ही पति का सामने आया असली चेहरा, दहेज के लिए करता था मारपीट, पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम


कलेक्टर ने इस संबंध में यह कहा था

ग्राम अंडा में "प्रशासन तुंहर द्वार" के तहत एक शिविर लगा था जिसमें कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने पंचायत स्तर पर होने वाले कब्जों को हटाने के लिए राजस्व विभाग को निर्देशित किया था। बाकायदा उन्होंने कहा था कि गांव का सरपंच अपने ही गांव के लोगों के अतिक्रमण को कैसे हटा सकता है यह थोड़ा मुश्किल काम है (chhattisgarh news) पंचायत मशीन मुहैया कराएगी राजस्व विभाग अतिक्रमण हटाएगा। लेकिन इस तरह का मामला दुर्ग विकास खंड में केवल लोक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण में आने वाले कब्जे हटाने में ही पालन होते दिखता है लेकिन पंचायत स्तर के कब्जे को हटाने के लिए राजस्व विभाग नरम रवैया अपनाते हैं।

यह भी पढ़े : स्कूल जा रही नाबालिग को बहला -फुसलाकर ले भागा, 2 साल तक करता रहा ये काम, ऐसे हुआ खुलासा

अतिक्रमणकारियों की ऊंची पहुंच

ग्रामीण कहते हैं कि यहां जिन लोगों ने कब्जा किया है वे अपनी पहुंच बड़े नेताओं , विधायक व मंत्रियों तक होने का रौब दिखाते हैं। (cg news today) ग्रामीणों ने मंत्री ताम्रध्वज साहू तक इसकी शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।