एक करोड़ रुपए से अधिक खर्च
विद्युत कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी निविदा प्रक्रिया जारी है, इसके लिए एक करोड़ रुपए से अधिक खर्च होगा। ब्लॉक के ग्रामों के किसानों व आम उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली देने पहले से बनी यूनिट की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में दक्षिण पाटन के रानीतराई सब-स्टेशन की क्षमता भी बढ़ाए जाने की खबर है, जिससे अंचल के किसानों को कृषि कार्य में बिजली की समस्या न रहे।
जमीन आबंटन प्रक्रिया अंतिम चरणों में
विभाग के एई वीके बंजारे, जेई पीआर ठाकुर सहित बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने गत दिनों बेल्हारी में सब-स्टेशन निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआवना किया। ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग ने जमीन आबंटन की प्रक्रिया भी अंतिम चरणों में है। जानकारी के अनुसार, जामगांव-आर-बेल्हारी मुख्य मार्ग पर बेल्हारी के उत्तर दिशा में करीब 2 एकड़ की शासकीय भूमि में सब-स्टेशन का निर्माण होगा।
वर्षों से की जा रही थी मांग
उल्लेखनीय है कि बेल्हारी क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों के किसान व उपभोक्ता लो-वोल्टेज व अनियमित ब्रेकडाउन के चलते वर्षों से बेल्हारी व आस-पास में सब-स्टेशन की निर्माण की मांग कर रहे थे। तत्कालीन विधायक विजय बघेल ने 2012 में ही बेल्हारी में सब-स्टेशन निर्माण की पुरजोर वकालत की थी, लेकिन फंड नहीं होने की वजह से मामला अटक हुआ था। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली संबंधी समस्याओं व मुद्दों पर सतत् मानीटरिंग व सहयोग के लिए 2011-12 में सभी विद्युत उपकेन्द्रों में विद्युत सलाहकार समिति बनाई थी। विगत तीन-चार वर्षों से की जा रही मांग अब जाकर पूरी होने पर ग्रामीणों में हर्ष है।
जामगांव से बेल्हारी 33 केवी लाइन लगेगी
जामगांव-आर के मौजूदा सब-स्टेशन से बेल्हारी तक 33 केवी, 11 केवी लाइन बिछाई जाएगी। इसमें लाखों रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसके साथ ही क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए कंपनी से राशि निर्धारित कर ली है। इनका डीपीआर पहले ही तैयार कर लिया गया था।
जामगांव-आर केन्द्र का कम होगा लोड
जामगांव-आर विद्युत उपकेन्द्र के अंतर्गत करीब 33 गांव व रीवागहन फीडर में सात गांव आते हैं। बेल्हारी सब-स्टेशन बनने से जामगांव-आर केन्द्र का लोड काफी हद तक कम होगा, जिससे जामगांव क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी। वहीं बेल्हारी, किकिरमेटा, रीवागहन, गातापार सहित दर्जन भर से अधिक कृषि मोटर पंप वाले गांवों के किसानों को पर्याप्त पावर सप्लाई मिलेगी।
ग्रामीण विद्युत ज्योति योजना
अधीक्षण अभियंता सीएसपीडीसीएल दुर्ग वी.के गुप्ता ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत ज्योति योजनांतर्गत बेल्हारी में सब स्टेशन बनाया जाएगा। जिले से भेजे गए डीपीआर को स्वीकृति मिल गई है। ग्रामीण क्षेत्रों की व्यवस्था सुधारने का काम किया जा रहा है।