31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेल्हारी में बनेगा सब-स्टेशन, 13 गांवों को मिलेगी राहत

गांवों में बिजली की समस्या दूर करने विद्युत विभाग केन्द्र सरकार दीनदयाल ग्रामीण विद्युत ज्योति योजना के तहत बेल्हारी में एक विद्युत सब-स्टेशन तैयार करेगा।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Mar 30, 2016

Sub-station built in Belhari, 13 villages will get

Sub-station built in Belhari, 13 villages will get relief

दुर्ग.
पाटन ब्लॉक के गांवों में बिजली की समस्या दूर करने विद्युत विभाग केन्द्र सरकार की दीनदयाल ग्रामीण विद्युत ज्योति योजना के तहत बेल्हारी में एक विद्युत सब-स्टेशन तैयार करेगा। 5 एमवीए क्षमता के सब-स्टेशन से दो लाइट व एक पंप फीडर निकलेंगे, इससे लगभग 13 गांवों में पर्याप्त वोल्टेज युक्त विद्युत सप्लाई होगी।


शिकायतें दूर हो जाएंगी

बताया जा रहा है कि योजना के तहत सब-स्टेशन बनने के बाद क्षेत्र के गांवों में लो-वोल्टेज, ब्रेक डाउन सहित अन्य विद्युत संबंधी शिकायतें काफी हद तक दूर हो जाएंगी। गौरतलब है कि पाटन विकासखंड में 132 केवीए क्षमता का सब-स्टेशन पहले ही बनाया जा चुका है। इसके अलावा पाटन क्षेत्र के जामगांव-एम, पाटन, तर्रा, सेलूद, गाड़ाडीह, रानीतराई, जामगांव-आर, रीवागहन, केसरा में सब-स्टेशन बने हुए हैं। बेल्हारी में बनने वाला सब-स्टेशन ब्लॉक का 10 वां सब-स्टेशन होगा।

एक करोड़ रुपए से अधिक खर्च
विद्युत कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी निविदा प्रक्रिया जारी है, इसके लिए एक करोड़ रुपए से अधिक खर्च होगा। ब्लॉक के ग्रामों के किसानों व आम उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली देने पहले से बनी यूनिट की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में दक्षिण पाटन के रानीतराई सब-स्टेशन की क्षमता भी बढ़ाए जाने की खबर है, जिससे अंचल के किसानों को कृषि कार्य में बिजली की समस्या न रहे।

जमीन आबंटन प्रक्रिया अंतिम चरणों में
विभाग के एई वीके बंजारे, जेई पीआर ठाकुर सहित बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने गत दिनों बेल्हारी में सब-स्टेशन निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआवना किया। ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग ने जमीन आबंटन की प्रक्रिया भी अंतिम चरणों में है। जानकारी के अनुसार, जामगांव-आर-बेल्हारी मुख्य मार्ग पर बेल्हारी के उत्तर दिशा में करीब 2 एकड़ की शासकीय भूमि में सब-स्टेशन का निर्माण होगा।

वर्षों से की जा रही थी मांग

उल्लेखनीय है कि बेल्हारी क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों के किसान व उपभोक्ता लो-वोल्टेज व अनियमित ब्रेकडाउन के चलते वर्षों से बेल्हारी व आस-पास में सब-स्टेशन की निर्माण की मांग कर रहे थे। तत्कालीन विधायक विजय बघेल ने 2012 में ही बेल्हारी में सब-स्टेशन निर्माण की पुरजोर वकालत की थी, लेकिन फंड नहीं होने की वजह से मामला अटक हुआ था। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली संबंधी समस्याओं व मुद्दों पर सतत् मानीटरिंग व सहयोग के लिए 2011-12 में सभी विद्युत उपकेन्द्रों में विद्युत सलाहकार समिति बनाई थी। विगत तीन-चार वर्षों से की जा रही मांग अब जाकर पूरी होने पर ग्रामीणों में हर्ष है।

जामगांव से बेल्हारी 33 केवी लाइन लगेगी

जामगांव-आर के मौजूदा सब-स्टेशन से बेल्हारी तक 33 केवी, 11 केवी लाइन बिछाई जाएगी। इसमें लाखों रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसके साथ ही क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए कंपनी से राशि निर्धारित कर ली है। इनका डीपीआर पहले ही तैयार कर लिया गया था।

जामगांव-आर केन्द्र का कम होगा लोड

जामगांव-आर विद्युत उपकेन्द्र के अंतर्गत करीब 33 गांव व रीवागहन फीडर में सात गांव आते हैं। बेल्हारी सब-स्टेशन बनने से जामगांव-आर केन्द्र का लोड काफी हद तक कम होगा, जिससे जामगांव क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी। वहीं बेल्हारी, किकिरमेटा, रीवागहन, गातापार सहित दर्जन भर से अधिक कृषि मोटर पंप वाले गांवों के किसानों को पर्याप्त पावर सप्लाई मिलेगी।

ग्रामीण विद्युत ज्योति योजना

अधीक्षण अभियंता सीएसपीडीसीएल दुर्ग वी.के गुप्ता ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत ज्योति योजनांतर्गत बेल्हारी में सब स्टेशन बनाया जाएगा। जिले से भेजे गए डीपीआर को स्वीकृति मिल गई है। ग्रामीण क्षेत्रों की व्यवस्था सुधारने का काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image