13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Water Crisis: सरकारी दफ्तरों में लगेंगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

टीएल की बैठक में बारिश से पहले सभी सरकारी भवनों में वाटर रीचार्जिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

May 04, 2016

 Take before the rain water harvesting systems in

Take before the rain water harvesting systems in government offices

दुर्ग.
टीएल की बैठक में बारिश से पहले सभी सरकारी भवनों में वाटर रीचार्जिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए। कलक्टर ने कहा कि नगरीय निकायों में मकान निर्माण की अनुमति देेते समय नागरिकों से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए जमा की गई राशि का उपयोग वाटर रीचार्जिंग के लिए किया जाएगा। सरकारी भवनों में पीएचई विभाग के अफसरों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा पीएचई विभाग के अफसरों को इस मामले में तकनीकी मार्गदर्शन भी देंगे।


जल संरक्षण और संवर्धन पर फोकस

बैठक में अफसरों को लोक सुराज अभियान के दौरान जल संरक्षण और जल संवर्धन करने पर फोकस करने कहा गया। इसके अलावा सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ ही शतप्रतिशत घरों में निजी शौचालय बनवाने जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने लोक सुराज शिविर में मिलने वाले आवेदनों को गंभीरता से लेने और लोगों की शिकायतों और मांगों का निराकरण करने विशेष प्रयास करने कहा।


प्याऊ घर शुरू करने कहा गया

शिविर में आने वाले ग्रामीणों के पीने के लिये मटकों के माध्यम से शीतल पेयजल की व्यवस्था करने कहा गया। जिले के सभी नगरीय निकायों के अफसरों को प्रमुख चौक चौराहों में शीतल व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने प्याऊ घर शुरू करने कहा गया।



ये भी पढ़ें

image