टीएल की बैठक में बारिश से पहले सभी सरकारी भवनों में वाटर रीचार्जिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए। कलक्टर ने कहा कि नगरीय निकायों में मकान निर्माण की अनुमति देेते समय नागरिकों से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए जमा की गई राशि का उपयोग वाटर रीचार्जिंग के लिए किया जाएगा। सरकारी भवनों में पीएचई विभाग के अफसरों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा पीएचई विभाग के अफसरों को इस मामले में तकनीकी मार्गदर्शन भी देंगे।