शुरुआती दौर में विभिन्न ब्रांच की 180 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। भिलाई में स्थाई कैम्पस बनने तक आईआईटी का अस्थाई संचालन गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर में किया जाएगा।भिलाई एजुकेशन हब के रूप में देश में अपनी अलग पहचान बनाया है। भिलाई में १७ इंजीनियरिंग कॉलेज व १ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है। जो राज्य के किसी भी शहर में नहीं है। इसके बाद आईआईटी जैसे बड़े संस्थान का यहां खुलना भिलाई की उपलब्धि के साथ यहां शिक्षा व इससे जुड़े वातावरण का ही परिणाम है।