यह कर दिखाया है विकासखंड पाटन के ग्राम अरसनारा के किसान गुरूदेव साहू ने। गुरूदेव ने यह कारनामा अपनी मात्र 0.40 हेक्टेयर जमीन में सुगंधित धान की खेती करके किया है। उनका कहना है कि पहले वह सामान्य किसानों की तरह खेती करता था। खेती की लागत और खर्चे को निकाल कर उसे केवल 4300 रुपए सालाना तक आमदनी हो पाती थी।