
भिलाई. वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया(वीसीआई) ने काउंसलिंग में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सख्त कदम उठाया है। पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा प्रशासन को नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के फोटो और हस्ताक्षर मिलान होने पर ही बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एवं एनिमल हसबेंडरी (बीवीएसएचसी)पाठ्यक्रम के सीट आवंटित करने के निर्देश दिए हैं।
बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी चार वर्षीय पाठ्यक्रम
निर्देश के मुताबिक शुक्रवार को पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा में शुक्रवार को काउंसलिंग की शुरू की गई। नीट की परीक्षा मेंं उपस्थित छात्र-छात्राओं के फोटो और हस्ताक्षर का मिलान की प्रक्रिया शुरू की गई। बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी चार वर्षीय पाठ्यक्रम मे प्रवेश के लिए गुरुवार को पंजीयन कराने वाले 57 छात्रों का हस्ताक्षर लेकर मिलान किया जा रहा है। हस्ताक्षर और फोटोग्राफ का मिलान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सीट अलॉट किया जाएगा। सबसे पहले अनुसूचित जनजाति (एसटी)वर्ग के लिए आरक्षित 20 सीट का आवंटन किया जाएगा।
57अभ्यर्थियों ने कराया पंजीयन
वेटरनरी कॉलेज अंजोरा के सभागार में पशु चिकित्सा विज्ञान के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के कुल 100 सीट है। जिसमें स्टेट कोटे की 64 सीट है। बाकी सीटों में ऑल इंडिया कोटे और विभागीय कोटे से प्रवेश दिया जाएगा। एक सीट जम्मू कश्मीर के निवासी के लिए आरक्षित है। नीट के रिजल्ट के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा है। 64 सीट के लिए गुरुवार को 57 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। काउंसलिंग कमेटी ने छात्रों के नीट का रिजल्ट, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणा पत्र, और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन और पंजीयन किया। पंजीयन बाद मेरिट सूची चस्पा की गई। जिसमें सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के एक से एक लाख रैंक वाले 40 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया। अन्य पिछड़ा वर्ग के नौ और अनुसूचित जाति के आठ सीट के लिए नौ अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया। जम्मू एवं कश्मीर के रहवासियों के लिए आरक्षित सीट पर किसी ने पंजीयन नहीं कराया।
12 सीट के लिए होगी दूसरी बार काउंसलिंग
एसटी वर्ग के लिए आरक्षित 20 सीट आरक्षित है। आरक्षित सीट पर नेशनल इलीजिबिलिटी टेस्ट(नीट)-2017 के रिजल्ट के अनुसार आठ अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। सभी छात्रों को प्रवेश दिया गया। दूसरे चरण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित 8 सीट के लिए काउंसलिंग किया जाएगा।
एक से लेकर तीन लाख रैंक वाले अभ्यर्थियों को पंजीयन के लिए बुलाया
बता दें कि महाविद्यालय प्रशासन ने एसटी वर्ग के नीट के रिजल्ट के अनुसार एक से लेकर तीन लाख रैंक वाले अभ्यर्थियों को पंजीयन के लिए बुलाया गया था। जिसमें मात्र आठ लोगोंं ने पंजीयन कराया था। १२ सीट खाली रह गई। खाली सीट पर प्रवेश देने के लिए बाद में काउंसलिंग की जाएगी।
Published on:
01 Sept 2017 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
