युकां चुनाव के लिए डीआरओ नीलेश महतो की मौजूदगी में अन्य विधानसभा क्षेत्रों के युकां अध्यक्षों के मतगणना के नतीजे भी घोषित किए गए। वैशाली नगर क्षेत्र से अमित जैन, अहिवारा क्षेत्र से अमन सिंह, भिलाई क्षेत्र से अफरोज सिद्दीकी, दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से लुकेश साहू, पाटन से शुक्ला को अध्यक्ष पद के लिएनिर्वाचित घोषित किया गया।