5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हितग्राहियों से एक लाख की वसूली कर बैंककर्मी हो गया गायब, जब शिकायत पहुंची ब्रांच तो उड़ गए मैनेजर के होश

शिकायत मिलने पर बैंक के अधिकारियों ने जयेश से पूछताछ की। उसे राशि जमा करने की चेतवानी दी गई। इसके बाद भी जयेश ने न तो अधिकारियों के सवालों का जवाब दिया और न हीं किसी राशि जमा की। (Durg crime news)

less than 1 minute read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Apr 29, 2020

हितग्राहियों से एक लाख की वसूली कर बैंककर्मी हो गया गायब, जब शिकायत पहुंची ब्रांच तो उड़ गए मैनेजर के होश

हितग्राहियों से एक लाख की वसूली कर बैंककर्मी हो गया गायब, जब शिकायत पहुंची ब्रांच तो उड़ गए मैनेजर के होश

दुर्ग . जना स्माल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी मिलपारा निवासी जयेश चौहान ने बैंक को ही चुना लगा दिया। उसने 40 हितग्राहियों से 1,00,240 रुपए वसूल कर खुद खर्च लिया। दो माह बाद खुले इस मामले में मोहन नगर पुलिस ने एरिया हेड सचिन त्रिपाठी की शिकायत पर जयेश के खिलाफ अमानत में खयानत करने का अपराध दर्ज किया है।

एरिया हेड ने की थी पुलिस में शिकायत
एरिया हेड ने पुलिस को सूचना दी है कि बैंक ने जयेश को फील्ड कार्य के लिए रखा था। उसका कार्य हितग्राहियों से राशि लेने के बाद उसे बैंक लाकर जमा करना था, लेकिन वह 6 जनवरी से 28 जनवरी 2020 तक की राशि को जमा ही नहीं किया। हितग्राहियों ने पास बुक एंट्री कराते समय देखा कि जनवरी माह में जमा की राशि को ड्यू बताया जा रहा तो अधिकारियों से संपर्क किया। शुरूआत में केवल एक दो ही शिकायत थी, लेकिन धीरे-धीरे शिकायतकर्ताओं की संख्या 40 पहुंच गई। इसके बाद एरिया हेड ने मामले को पुलिस को सौंप दिया।

प्रबंधन को नहीं दिया जवाब
शिकायत मिलने पर बैंक के अधिकारियों ने जयेश से पूछताछ की। उसे राशि जमा करने की चेतवानी दी गई। इसके बाद भी जयेश ने न तो अधिकारियों के सवालों का जवाब दिया और न हीं किसी राशि जमा की।

थंब लिया और न रसीद दी
बैंक के पास एक एप है। जिसमे राशि जमा लेते समय हितग्राहियों का थंब लिया जाता है। थंब लेते ही एकाउंट में साफ्टवेयर के माध्यम से एंट्री हो जाती है कि राशि जमा हो चुकी है। साथ ही साक्ष्य के रुप में हितग्राहियों को रसीद भी दिया जाता है, लेकिन जयेश ने हितग्राहियों से राशि लेने के बाद दोनों ही औपचारिकताएं पूरी
नहीं की।