29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईडी ने व्यापारियों के घर से जब्त किया 90 लाख रुपए नकद , अंशुल कुकरेजा से की जा रही पूछताछ

Mahadev Satta App Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुर्ग और राजनांदगांव में सात व्यापारियों के घरों में छापामारी की।

2 min read
Google source verification
ईडी ने व्यापारियों के घर से जब्त किया 90 लाख रुपए नकद , अंशुल कुकरेजा से की जा रही पूछताछ

ईडी ने व्यापारियों के घर से जब्त किया 90 लाख रुपए नकद , अंशुल कुकरेजा से की जा रही पूछताछ

भिलाई। Mahadev Satta App Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुर्ग और राजनांदगांव में सात व्यापारियों के घरों में छापामारी की। करीब 18 घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी ने 90 लाख रुपए नकद, प्रॉपार्टी के दस्तावेज, मोबाइल और डिजिटल साक्ष्य को जब्त किया है। ईडी अपने साथ चावल कारोबारी अंशुल कुकरेजा को रायपुर कार्यालय ले गई है। जहां उससे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हं।

यह भी पढ़ें : चुनावी ड्यूटी से बचने लगा रहे नेताओं के एप्रोच, कर्मचारियों ने निकाली तरकीब, अब तक 500 से ज्यादा आवेदन


भिलाई के पदुमनगर, नेहरु नगर और वैशाली नगर में ईडी की कार्रवाई रात भर चली। पांच व्यापारियों के यहां से आधी रात को ईडी की टीम लौट गई, लेकिन चावल व्यापारी सुरेश कुकरेजा के यहां टीम सुबह तक जांच करती रही। इसके बाद सुरेश कुकरेजा के बेटे अंशुल कुकरेजा को साथ ले गई। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पटाखा व्यापारी सुरेश धिंगानी के घर देर रात तक टीम जांच करती रही। वहां से ७ लाख रुपए नकद और प्रापर्टी के कई दस्तावेज, बैंक एकाउंट और दो मोबाइल जब्त कर अपने साथ ले गई। पदुमनगर में धिंगानी के घर पर ईडी की कार्रवाई से उनके दोस्तों में हडक़ंप मचा रहा। छह व्यापारियों के घर से ९० लाख रुपए नकद जब्त हुई। साथ ही प्रॉपर्टी के दस्तावेज, बैंक खाते और मोबाइल जब्त कर ले गई है। सभी छह कारोबारियों को दस्तावेज के साथ रायपुर ईडी दफ्तर बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : अब गुंडरदेही के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- नहीं बदले तो होगी हार


महादेव ऐप समेत कई कनेक्शन मिले

जानकारी के अनुसार, ईडी को व्यापारियों के घरों से कई डिजिटल साक्ष्य मिले हैं। इसमें महादेव ऐप से जुडऩे की बात सामने आई है। इनके माध्यम से रकम को खपाने के साक्ष्य भी ईडी के हाथ लगे हैं। मोबाइल और डिजिटल साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद ईडी बड़ा खुलासा करेगी।