
प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 25 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला
दुर्ग. मुख्यमंत्री कौशल विकास व अन्य योजनाओं से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित हितग्राहियों के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 सितंबर को रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में किया जाएगा। जिसमें 7 नियोक्ताओं द्वारा 77 रिक्त पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी। जिसमें गांधी कंप्यूटर द्वारा मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, हर्ष इंजीनियरिंग द्वारा इंडस्ट्रियल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, ऋषि मुनि अगरबत्ती द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव, आरव फ्यूचर सर्विस ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर, पाइथन प्रोग्रामिंग द्वारा ट्रेनर, आरव कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा आईटी हेल्प डेस्क अटेंडेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राफिक डिजाइनर, नमिता कंप्यूटर द्वारा ट्रेनर, डोमिनोस पिज्जा भिलाई व दुर्ग द्वारा बिजनेस एसोसिएट के पद के लिए भर्ती की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।
भामाशाह सम्मान के लिए प्रविष्टियां 30 तक
समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राज्योत्सव के अवसर पर दानशीलता, सौहार्द, अनुकरणीय सहायता प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति या संस्था को दानवीर भामाशाह सम्मान प्रदान किया जाता है। सम्मान के रूप में 1 लाख रूपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। सत्र 2021 हेतु प्रविष्टियों के लिए 30 सितंबर अंतिम तिथि तय की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए समाज कल्याण विभाग कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए चयन परीक्षा
युवा कैरियर निर्माण योजनांतर्गत संघ और राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। दुर्ग जिला स्तर पर आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों के लिए चयन परीक्षा 3 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र एवं परीक्षा आयोजन से संबंधित जानकारी के लिए आदिवासी विकास कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
Published on:
22 Sept 2021 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
