
दुर्ग-भिलाई में ब्राउन शुगर की बेधड़क सप्लाई
Durg Bhilai Crime News : दुर्ग-भिलाई में ब्राउन शुगर की बेधड़क सप्लाई करने वाले नागपुर के एक ड्रग्स पैडलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह नागपुर से ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी नागपुर यशोदा नगर निवासी शेख इजाज पिता शेख महबूब (30 वर्ष) के कब्जे से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख कीमत का ब्राउन शुगर जब्त किया है।
Durg Bhilai Crime News : मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि सूचना मिली कि नागपुर से एक युवक ब्राउन शुगर लेकर स्टेशन से मोहन नगर की ओर जा रहा है। (durg crime news) उसी समय थाना पेट्रोलिंग और एसीसीयू की टीम ने घेराबंदी की। ग्रीन चौक गोयल टिम्बर के पास आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। तलाशी लेकने पर उसके पास 100 पुड़िया में 10.580 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
ताजबाग से खरीदकर बेचने दुर्ग आया था
टीआई ने बताया कि आरोपी शेख इजाज ने ताजबाग से 10 हजार रुपए में खरीदा और उसे 25 हजार रुपए में बेचने के लिए मेमो मेल से दुर्ग स्टेशन पहुंचा। (crime news) उसके पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया।
ब्राउन सप्लाई करने वाले ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया गया है। (cg crime news) नागपुर से ब्राउन शुगर खरीदकर उसे दुर्ग में खपा रहा था।
- शलभ सिन्हा, एसपी दुर्ग
Published on:
13 Jul 2023 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
