खेत में मिली नाबालिग की लाश, इस हाल में देख इलाके में फैली सनसनी, 2 दिनों से था लापता
राजनंदगांवPublished: Jul 13, 2023 03:15:06 pm
CG Crime News : छुईखदान थाना क्षेत्र के मैन्हर गांव में 14 वर्षीय एक बालक की लाश संदिग्ध हालत में खेत में पड़ी मिली है।


खेत में मिली नाबालिग की लाश, इस हाल में देख इलाके में फैली सनसनी, 2 दिनों से था लापता
CG Crime News : छुईखदान थाना क्षेत्र के मैन्हर गांव में 14 वर्षीय एक बालक की लाश संदिग्ध हालत में खेत में पड़ी मिली है। बालक की हत्या कर शव को फेंकने की आंशका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक दो दिन से घर से लापता था। परिजनों ने उसके गुम होने की शिकायत थाना में की थी। फिलहाल पुलिस हत्या सहित अन्य एंगल से जांच में जुटी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद बालक के मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस के अनुसार मैन्हर निवासी 14 वर्षीय बालक आनंद जंघेल की लाश मैन्हर व सीताडबरी के बीच खेत में पड़ी हुई मिली है। (crime news in hindi) आनंद सोमवार रात से गायब था। परिजनों द्वारा आनंद की खोजबीन की गई।