scriptDead body of a minor found in field, crime news | खेत में मिली नाबालिग की लाश, इस हाल में देख इलाके में फैली सनसनी, 2 दिनों से था लापता | Patrika News

खेत में मिली नाबालिग की लाश, इस हाल में देख इलाके में फैली सनसनी, 2 दिनों से था लापता

locationराजनंदगांवPublished: Jul 13, 2023 03:15:06 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

CG Crime News : छुईखदान थाना क्षेत्र के मैन्हर गांव में 14 वर्षीय एक बालक की लाश संदिग्ध हालत में खेत में पड़ी मिली है।

खेत में मिली नाबालिग की लाश, इस हाल में देख इलाके में फैली सनसनी, 2 दिनों से था लापता
खेत में मिली नाबालिग की लाश, इस हाल में देख इलाके में फैली सनसनी, 2 दिनों से था लापता
CG Crime News : छुईखदान थाना क्षेत्र के मैन्हर गांव में 14 वर्षीय एक बालक की लाश संदिग्ध हालत में खेत में पड़ी मिली है। बालक की हत्या कर शव को फेंकने की आंशका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक दो दिन से घर से लापता था। परिजनों ने उसके गुम होने की शिकायत थाना में की थी। फिलहाल पुलिस हत्या सहित अन्य एंगल से जांच में जुटी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद बालक के मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस के अनुसार मैन्हर निवासी 14 वर्षीय बालक आनंद जंघेल की लाश मैन्हर व सीताडबरी के बीच खेत में पड़ी हुई मिली है। (crime news in hindi) आनंद सोमवार रात से गायब था। परिजनों द्वारा आनंद की खोजबीन की गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.