दुर्ग . स्टेशन रोड इंदिरा मार्केट में बीती रात कपड़ा लाइन के पांच दुकानों में शरारती तत्वों ने आग लगा। जिससे पांचों दुकान और उसमें रखा लाखों का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आगजनी से आहत पीडि़त दुकानदारों ने बताया कि उनका लगभग 10 लाख का कपड़ा जलकर राख हो गया।
एक दिन पहले हटाया था अतिक्रमण
जिन दुकानों में गुुरूवार की रात आग लगी उन दुकान संचालकों के खिलाफ बुधवार को नगर निगम और पुलिस विभाग ने मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। फुटकर दुकानों को हटाया गया था। पहले अतिक्रमण फिर आगजनी का दंश झेल रहे व्यापारियों ने शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।