12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सरकार की जय हो : अफसर पहले की ही जांच में उलझे रहे और हैकर ने दोबारा बना लिए 208 फर्जी राशन कार्ड

खाद्य विभाग का आइडी हैक कर फर्जी राशनकार्ड बनाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। आइडी हैक करने वाले ने 178 ही नहीं, बल्कि इसके बाद भी फर्जी आइपी से 208 और राशनकार्ड बना लिए।

2 min read
Google source verification
fraud

खाद्य विभाग का आइडी हैक

दुर्ग. खाद्य विभाग का आइडी हैक कर फर्जी राशनकार्ड बनाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। आइडी हैक करने वाले ने 178 ही नहीं, बल्कि इसके बाद भी फर्जी आइपी से 208 और राशनकार्ड बना लिए। खाद्य विभाग द्वारा कार्डों की गहराई से पड़ताल में इसका खुलासा हुआ है। ताजा खुलासे के बाद खाद्य विभाग ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने के साथ साइबर क्राइम का मामला दर्ज किया है।

पहले ही फर्जी आइपी से 178 कार्ड
खाद्य विभाग ने एकमुश्त बड़ी संख्या में नए राशनकार्ड बनाए जाने पर आशंका के आधार पर 1 से 14 जून के बीच के राशनकार्डों की जांच कराए थे। इसमें दुर्ग खाद्य नियंत्रक का आइडी हैक कर कार्यालय को जारी आइपी से अलग अन्य आइपी से 178 नए राशन कार्ड बनाए जाने का खुलासा हुआ था।

सभी कार्ड भिलाई नगर निगम के
पूर्व में पकड़े गए सभी 178 राशन कार्ड भिलाई नगर निगम क्षेत्र के थे। ताजा पकड़े गए सभी राशन कार्ड भी भिलाई निगम क्षेत्र के दुकानों में संलग्न बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इन राशन कार्डों के संबंध में भी कोई भी दस्तावेज निगम व खाद्य विभाग के कार्यालय में नहीं है।

रात और अवकाश में बनाए कार्ड
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 1 से 14 जून के बीच 766 नए राशनकार्ड बनाए गए थे। इसमें जांच में 380 कार्ड ही वास्तविक आइपी से बनाए जाने का पता चला। शेष 386 कार्ड फर्जी आइपी से कार्यालयीन समय के बाद रात में अथवा अवकाश के दिनों में बनाए गए थे।

दुकानों के जरिए धरपकड़ की जुगत
फर्जी आइपी से बनाए गए सभी राशन कार्ड भिलाई के दुकानों से संलग्न है, ऐसे में इन मामलों में दुकानदारों की संलिप्तता की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में अब खाद्य विभाग पुलिस की मदद से इन दुकानों के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने की तैयारी कर रही है।

साइबर क्राइम का मामला
खाद्य विभाग की ओर से खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर ने मामले की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। इसमें अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन की जानकारी देकर मामला दर्ज करने व जांच की मांग की गई है। इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 367 और साइबर एक्ट की धारा 66 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

386 राशन कार्ड फर्जी मिले
खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर ने बताया फर्जी आइपी से कुल 386 राशन कार्ड बनाए जाने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना पुलिस को देकर अपराध पंजीबद्ध करने व कार्रवाई के लिए कहा गया है। अभी और भी फर्जी राशन कार्ड हो सकती है, इसे देखते हुए जांच कराई जा रही है।

साइबर एक्ट का मामला
सिटी कोतवाली टीआई ने बताया कि खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी के खिलाफ गलत तरीके से सरकारी दस्तावेज बनाने और साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।