1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Durg News – आत्मानंद स्कूल की भर्ती में फर्जीवाड़ा, 6 शिक्षक सहित 16 बर्खास्त, 4 को थमाया कारण बताओ नोटिस

स्वामी आत्मानंद स्कूलों की स्टाफ की भर्ती में फर्जीवाड़ा को लेकर जिला पंचायत की सामान्य सभा जमकर गरमाया। मामले को लेकर विपक्षी ही नहीं सत्तापक्ष के सदस्य भी मुखर रहे। मामले में संबंधित अफसरों ने स्वीकार किया कि भर्ती में प्रक्रियागत गड़बड़ी की गई है। जांच में ऐसे मामलों से जुड़े 6 शिक्षकों के साथ 4 भृत्य, एक चौकीदार और 5 प्रयोगशाला सहायक सहित कुल 16 लोगों को बर्खास्त किया गया है। वहीं नगपुरा के प्राचार्य के साथ भर्ती प्रक्रिया में शामिल तीन स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
Durg News - आत्मानंद स्कूल की भर्ती में फर्जीवाड़ा, 6 शिक्षक सहित 16 बर्खास्त, 4 को थमाया कारण बताओ नोटिस

जिला पंचायत की सामान्य सभा में गरमाया मामला. अवैध मुरुम और रेत खनन पर भी घिरे अफसर

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष शालिनी रेवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरूआत में ही जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख ने आत्मानंद स्कूल की भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि मामले में यह गंभीर व राज्य शासन की छवि से जुड़ा मामला है। ऐसे में किस तरह की गड़बड़ी की गई और क्या कार्रवाई की जा रही है, यह सदन के सामने स्पष्ट किया जाना चाहिए। सदन के अन्य सदस्यों ने भी इसका समर्थन किया। इस पर सीईओ अश्विनी देवांगन ने बताया कि भर्ती में प्रक्रियागत खामियां सामने आई है। इस पर संबंधितों के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई की गई है।


दुकानों में खाद, सोसायटी में नहीं
सदस्य चंद्रकला मनहर ने सोसायटियों में डीएपी नहीं मिलने का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि निजी दुकानों में पर्याप्त स्टॉक में खाद है, लेकिन सोसायटियों से किसानों को लौटाया जा रहा है। इस पर अफसरों ने बताया कि निजी दुकानों को भी 40 फीसदी खाद आवंटन का प्रावधान है। ऐसे में विक्रय से रोका नहीं जा सकता है। वहीं यूरिया और सुपर फास्फेट को मिलाकर विकल्प के रूप में उपयोग किया जा सकता है। इस पर इसके प्रचार प्रसार का निर्णय किया गया।


मुरुम माफिया खोद रहे खेत
बैठक में रिसामा व आसपास के इलाकों में खेतों में अवैध मुरुम खनन का मामला उठा। सदस्यों ने बताया कि इस इलाके में समतलीकरण के नाम पर खेतों को कई फीट खोदा जा रहा है। इससे नजदीक के किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सदस्यों ने ऐसे मामलों में अनुमति जारी करने के दौरान नजदीकी किसानों से भी सहमति का नियम बनाने की मांग उठाई।


रेत निकासी कर नदी में छोड़ दिया रैम्प
बैठक में शिवनाथ के पिपरछेड़ी घाट से रेत निकासी का मामला भी उठा। सदस्यों ने बताया कि यहां से रेत निकासी के लिए ठेकेदार ने नदी के बहाव वाले हिस्से में वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क बना लिया था। यह सड़क अब भी नहीं हटाया गया है। ऐसे में नदी के बहाव में बाधा की स्थिति बन सकती है। सदस्यों ने तत्काल सड़क उखाड़कर हटवाने की मांग रखी।


गोंडपेड्री में हैवी ब्लास्टिंग पर अंकुश नहीं
सदस्य हर्षा लोकमणी चंद्राकर ने पाटन के ग्राम गोंडपेंड्री में पत्थर खनन के लिए हैवी ब्लास्टिंग का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि साल भर पहले ब्लास्टिंग से आबादी के बीच घर तक पत्थर पहुंच गया था। इसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक जांच व कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस पर अफसरों ने बताया कि 15 दिन पहले संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है। सदस्य ने जांच में देरी पर नाराजगी जताई। इसी तरह की शिकायत धमधा के ग्राम पेंड्रीतराई से भी सामने आई। यहां भी ब्लास्टिंग के कारण घरों में दरार पडऩे की जानकारी दी गई।