26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑफलाइन फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी भी चुकाएंगे सौ रुपए

उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल विश्वविद्यालयों को अपने स्तर पर कॉलेजों में प्रवेश कराने की जिम्मेदारी क्या सौंपी, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों पर भारी भरकम शुल्क थोप दिया।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Naresh Verma

Jun 05, 2019

patrika

ऑफलाइन फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी भी चुकाएंगे सौ रुपए

भिलाई . उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल विश्वविद्यालयों को अपने स्तर पर कॉलेजों में प्रवेश कराने की जिम्मेदारी क्या सौंपी, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों पर भारी भरकम शुल्क थोप दिया। प्रदेश में हेमचंद विवि इकलौता बन गया है, जो अपने विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन के लिए सौ रुपए शुल्क वसूलेगा। सबसे अहम यह भी है कि इसमें भी कोई गारंटी नहीं है कि प्रवेश होगा या नहीं? ऑफलाइन फॉर्म भरा, तो भी सौ रुपए देने पड़ेंगे।

ऑनलाइन फॉर्म पड़ेगा और भी महंगा
विवि ने कहा कि प्रवेश के लिए पोर्टल पर पंजीयन करने के पहले सौ रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा। उसके बाद प्रति कॉलेज चयन करने पर 10 रुपए देने होंगे। विद्यार्थी ने यदि 3 कॉलेज चुना तो उसे 130 रुपए लगेंगे। जबकि इस प्रक्रिया को पूरा करने वाला इंटरनेट कैफे विद्यार्थियों के लिए सौ से 150 रुपए चार्ज कर देगा। इस तरह यह शुल्क 250 रुपए के करीब पहुंच जाएगा। अब यदि छात्र को मेरिट के हिसाब से कहीं एडमिशन नहीं मिला तो उसका पैसा डूबेगा। जबकि विवि अपनी कमाई कर चुका होगा।

चिप्स नहीं लेता था कोई शुल्क
पिछले साल तक कॉलेजों के प्रवेश छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) ने कराई थी, जिसमें विद्यार्थियों से पंजीयन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया गया। उन्हें 10 रुपए सिर्फ विकल्प चुनने के लिए ही देने होते थे। मेरिट से लेकर पूरी जानकारी चिप्स के पोर्टल पर दिखाई देती थी, विद्यार्थियों को यह भी पता चलता था कि किस संस्था में कितनी सीटें है, प्रवेश का ग्राफ क्या है और कहां सीटें रिक्त हैं।

5 दिनों में के भीतर लेना होगा प्रवेश
विवि प्रशासन ने कहा है कि कॉलेज की ओर से निकल गई मेरिट सूची के बाद चयनित विद्यार्थियों को 5 दिन के भीतर प्रवेश लेना होगा। फॉर्म भरते वक्त व्यक्तिगत जानकारियों को विद्यार्थी खुद ही पोर्टल पर सुधार सकेंगे। इसके लिए विवि आने की जरूरत नहीं है। विषय चयन त्रृटियों के लिए महाविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

विद्यार्थियों के हित में बेहतर करेंगे
इस संबंध में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सीएल देवांगन का कहना है कि इस बारे में गुरुवार को चर्चा की जाएगी। विद्यार्थियों के हित में जो बेहतर होगा, करेंगे। कुलपति ने चर्चा करूंगा।