5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी पत्नी को शादीशुदा प्रेमी के साथ घर में अकेले देखकर भड़क गया पति, फिर जो हुआ उसे जानकर कांप गए लोग, Video

विवाहेत्तर संबंध को लेकर खम्हरिया भाठा में राजू साहू (28 वर्ष) की हत्या (Murder in Durg) कर दी गई। वह मोहल्ले में ही रहने वाली अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इस बीच उसका पति रवि डहरिया आ गया।

3 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Sep 08, 2019

अपनी पत्नी को शादीशुदा प्रेमी के साथ घर में अकेले देखकर भड़क गया पति, फिर जो हुआ उसे जानकर कांप गए लोग

अपनी पत्नी को शादीशुदा प्रेमी के साथ घर में अकेले देखकर भड़क गया पति, फिर जो हुआ उसे जानकर कांप गए लोग

दुर्ग. विवाहेत्तर संबंध (Extramarital affair) को लेकर खम्हरिया भाठा में राजू साहू (28 वर्ष) की हत्या (Murder in Durg) कर दी गई। वह मोहल्ले में ही रहने वाली अपनी शादीशुदा प्रेमिका (Married girlfriend) से मिलने उसके घर पहुंचा था। इस बीच उसका पति रवि डहरिया आ गया। दोनों को साथ देखकर वह भड़क गया। उसके गुस्से के बावजूद जब राजू ने प्रेमिका का हाथ पकड़कर उसे पत्नी की तरह घर पर रखने की बात कही। उसे लेकर वह घर से गैलेरी तक ही पहुंचा था कि रवि ने आपा खो दिया। उसने वहीं रखी कैंची उठाकर राजू के गले पर वार कर दिया। इसके बाद भी माथे, मुंह, पेट और पीठ पर कई वार किए। लहूलुहान राजू वहीं औंधे मुंह गिर पड़ा और उसने दम तोड़ दिया।

घटना शनिवार दोपहर लगभग एक बजे की है। मृतक राजू साहू और महिला के घर की दूरी महज 500 मीटर की दूरी पर है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस (Durg police) के पहुंचने तक राजू साहू की सांसे थम चुकी थी। घर पर मौजूद रवि डहरयिा को पुलिस ने तत्काल हिरासत में लिया। राजू के गले पर कैंची के वार से खून बह निकला। इसे देखकर आरोपी की पत्नी चीखने लगी। आस-पड़ोस के लोगों को बचाने के लिए पुकारने लगी। इसे सुनकर पड़ोसियों ने तत्काल 112 डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल रवि को हिरासत में लिया और उसे लेकर जेवरा चौकी पहुंची।

भीड़ देख पत्नी और पिता घबरा गए
दोपहर करीब 3 बजे मृतक की पत्नी और पिता खम्हरिया लौटकर आए तो घर के सामने भीड़ देखकर ठिठक गए। उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हो गई। ग्रामीणों ने राजू की हत्या के बारे में बताया तो पिता वहीं घर के दरवाजा पर बैठ रोने लगे। राजू की पत्नी भी बेसुध हो गई।

6 माह पहले चर्चा में आया संबंध
राजू साहू प्राइवेट स्कूलों के लिए जॉब तैयार करता था। इस काम में वह पड़ोस में रहने वाली रवि डहरिया की पत्नी को साथ में रखे था। दोनों छह माह पहले तक एक साथ घूमते थे और काम करते थे। इसी बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलना शुरू हो गया था।

मृतक को पत्नी ने समझाया था, प्रेमिका से नहीं मिलना
राजू की पत्नी अपने पांच साल के अबोध बच्चे को लेकर ससुर के साथ रोजगार कार्यालय गई थी। जैसे ही राजू को मालूम चला कि उसकी विवाहित प्रेमिका घर पर अकेली है वह मिलने पहुंच गया। इस बीच महिला का पति रवि आ गया। दोनों को एक-दूसरे की बांहों में देखकर वह आगबबूला हो गया।

आरोपी ने पत्नी का घर से निकलना कर दिया था बंद
रवि ने अपनी पत्नी के बाहर आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही हिदायत दी कि वह राजू साहू से बातचीत बंद कर दे। पति की चेतावनी मिलने पर महिला ने भी राजू से बातचीत करना बंद कर दिया था। गांव में चर्चा थी कि छह माह बाद राजू महिला के घर पहुंचा था।

पुलिस डायरी से : जानिए कैसे इतनी बढ़ गई बात
वारदात के समय राजू साहू घर के अंदर बैठ महिला के साथ बातचीत कर रहा था। इसी बीच रवि को देखते ही महिला का हाथ पकड़ लिया और कहने लगा कि वह उसे इस घर में रहने नहीं देगा। वह उसकी पत्नी की तरह है। राजू महिला को खींचते हुए घर से बाहर निकाल रहा था। जैसे ही राजू कमरे से निकलकर गैलेरी में पहुंचा रवि ने कैंची से उस पर हमला कर दिया।

रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे
जेवरा चौकी प्रभारी एणू देवांगन ने बताया कि मृतक राजू महिला से मिलने लगा था। रवि के सामने ही राजू महिला का हाथ पकड़कर घर से निकालने का प्रयास कर रहा था। इसे देख रवि ने राजू की हत्या कर दी। उसके खिलाफ हत्या की धारा के तहत एफआईआर की है। रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे। रवि को हत्या की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।