
मतगणना से पहले हर विधानसभा के पांच वीवीपैट की पर्चियों की होगी गिनती, जानिए क्यों
दुर्ग .लोकसभा चुनाव के लिए हुए डाले गए मतों की गणना में हर विधानसभा क्षेत्र के 5 वीवीपैट मशीन की पर्चियों की गिनती होगी। इवीएम में डाले गए मतों में कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है, यह प्रमाणित करने के लिए यह गणना की जाएगी। इसके पहले विधानसभा चुनाव में भी वीवपैट की पर्चियों की गणना की गई थी। तब हर विधानसभा से एक वीवीपैट की पर्चियां गिनी गई थी।
कलेक्शन बॉक्स में होती है इकटï्ठा
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान में इवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया गया था। वीवीपैट का इस्तेमाल मतदान के दौरान डाले गए वोट वास्तविक प्रत्याशी को गया है अथवा नहीं यह मतदाता को सुनिश्चित कराने के मकसद से किया गया है। वीवीपैट में मतदान के दौरान 7 सेकंड तक प्रत्याशी और उनके निशान की पर्ची प्रदर्शित होता है। ये पर्चियां वीवीपैट के कलेक्शन बॉक्स में इक_ा होती है।
मतगणना के बाद चुनाव में उपयोग किए गए इवीएम और वीवीपैट को रिकॉर्ड के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा। इसके लिए मतगणना के तत्काल बाद इवीएम और वीवी पैट को सील किया जाएगा। सील करने के दौरान मौजूद अभिकर्ताओं के दस्तखत भी लिए जाएंगे। इवीएम और वीवीपैट के साथ सभी दस्तावेजों को भी सील किया जाएगा।
एजेंटों के सामने वीवीपैट का चुनाव
अफसरों के मुताबिक पर्चियों की गणना के लिए मतगणना के दौरान एजेंटों और प्रत्याशियों के सामने लाटरी से वीवीपैट का चयन किया जाएगा। वीवीपैट की पर्चियों की गणना के लिए अलग से टेबल बनाया जाएगा। गणना के बाद संबंधित इवीएम और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान भी किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं निर्देश
राजनीतिक दलों की मांग पर आयोग ने विधानसभा में एक वीवीपैट की गणना की व्यवस्था दी थी। फिर भी गड़बड़ी की शिकायत मिलती रही। सुप्रीम कोर्ट ने इस बार हर विधानसभा से कम से कम 5 वीवीपैट की पर्चियां गिनने के निर्देश दिए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीबी पंचभाई ने बताया कि विधानसभा में केवल एक वीवीपैट की गणना की गई थी। लोकसभा चुनाव में हर विधानसभा से 5-5 वीवीपैट की पर्चियों को गिनने का निर्देश है। इसके अनुरूप तैयारी की जा रही है।
Published on:
01 May 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
