20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल प्लेयर के साथ तीन साल तक बलात्कार, शिकायत कि तो तेज़ाब से जला देने की दी धमकी

पीड़िता ने इसकी शिकायत करने की कोशिश की तो पुलिस वालों ने उसकी शिकायत लिखने से इंकार कर दिया। बाद में एक महिला स्वयंसेविका के हस्तक्षेप के बाद महिला थाने में शिकायत दर्ज हुई। शिकायत के बाद ससुराल वालों ने उसे धमकी देना शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
गोल्डमेडलिस्ट नेशनल प्लेयर के साथ  तीन साल तक बलात्कार, शिकायत कि तो  तेज़ाब से जला देने की धमकी दी

गोल्डमेडलिस्ट नेशनल प्लेयर के साथ तीन साल तक बलात्कार, शिकायत कि तो तेज़ाब से जला देने की धमकी दी

दुर्ग. राष्ट्रिय स्तर की गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन करने वाली महिला खिलाड़ी अपने अपनी परिवार की रक्षा के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। आलम ये हैं कि थाने में उसकी शिकायत तक नहीं लिखी जा रही है क्योंकि उसका शोषण करने वाला पुलिस विभाग के एक कंस्टेबल का बेटा है।

जख्मी दिल: प्यार के गम में पहले दर्द भरी शायरी लिखी फिर मौत को लगा लिया लिया गले

जानकारी के अनुसार, भिलाई के छावनी थाने में पदस्थ कांस्टेबल के बेटे दीपक त्रिपाठी और पीड़िता के बीच प्रेम सम्बन्ध था। 4 महीने पहले दोनों ने आपसी सहमति से आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। जब इसकी जानकारी दीपक के परिवार वालों को हुई तो उसकी दूसरी शादी करवाने का प्रयास करने लगे।

उन्होंने उसकी शादी तय भी कर दी जो 30 जनवरी को होनी तय है। पीड़िता का कहना है कि दीपक ने तीन सालों तक उसका दैहिक किया। इस दौरान जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी करवा दिया गया।

पीड़िता ने इसकी शिकायत करने की कोशिश की तो पुलिस वालों ने उसकी शिकायत लिखने से इंकार कर दिया। बाद में एक महिला स्वयंसेविका के हस्तक्षेप के बाद महिला थाने में शिकायत दर्ज हुई। शिकायत के बाद ससुराल वालों ने उसे धमकी देना शुरू कर दिया।

अज्ञात नम्बर से उसे फोन पर तेजाब से जला देने , एक्सीडेंट करवाकर उसे और उसके परिवार को जान से मरवा देने की धमकी दी जा रही। जिसके कारण पीड़िता और उसके परिवार वाले दहशत में हैं।

ये भी पढ़े: अंधेरगर्दी: शिकायत करने पहुंची महिला को आठ घंटे बैठाए रखा थाने ,कांगे्रस नेता का भाई दे रहा संरक्षण