
गोल्डमेडलिस्ट नेशनल प्लेयर के साथ तीन साल तक बलात्कार, शिकायत कि तो तेज़ाब से जला देने की धमकी दी
दुर्ग. राष्ट्रिय स्तर की गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन करने वाली महिला खिलाड़ी अपने अपनी परिवार की रक्षा के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। आलम ये हैं कि थाने में उसकी शिकायत तक नहीं लिखी जा रही है क्योंकि उसका शोषण करने वाला पुलिस विभाग के एक कंस्टेबल का बेटा है।
जानकारी के अनुसार, भिलाई के छावनी थाने में पदस्थ कांस्टेबल के बेटे दीपक त्रिपाठी और पीड़िता के बीच प्रेम सम्बन्ध था। 4 महीने पहले दोनों ने आपसी सहमति से आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। जब इसकी जानकारी दीपक के परिवार वालों को हुई तो उसकी दूसरी शादी करवाने का प्रयास करने लगे।
उन्होंने उसकी शादी तय भी कर दी जो 30 जनवरी को होनी तय है। पीड़िता का कहना है कि दीपक ने तीन सालों तक उसका दैहिक किया। इस दौरान जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी करवा दिया गया।
पीड़िता ने इसकी शिकायत करने की कोशिश की तो पुलिस वालों ने उसकी शिकायत लिखने से इंकार कर दिया। बाद में एक महिला स्वयंसेविका के हस्तक्षेप के बाद महिला थाने में शिकायत दर्ज हुई। शिकायत के बाद ससुराल वालों ने उसे धमकी देना शुरू कर दिया।
अज्ञात नम्बर से उसे फोन पर तेजाब से जला देने , एक्सीडेंट करवाकर उसे और उसके परिवार को जान से मरवा देने की धमकी दी जा रही। जिसके कारण पीड़िता और उसके परिवार वाले दहशत में हैं।
Updated on:
25 Jan 2020 05:07 pm
Published on:
25 Jan 2020 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
