11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर ने कहा-फिल्टर प्लांट की दिक्कत और बंद पड़े पंपों को 7 दिन में ठीक करें

गर्मी के दौरान शहर में पीलिया सहित अन्य जल जनित बीमारियों को रोकने महापौर धीरज बाकलीवाल ने जलगृह विभाग एवं अमृत मिशन के अधिकारियों की बैठक ली।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Naresh Verma

Jan 29, 2020

महापौर ने कहा-फिल्टर प्लांट की दिक्कत और बंद पड़े पंपों को 7 दिन में ठीक करें

महापौर ने कहा-फिल्टर प्लांट की दिक्कत और बंद पड़े पंपों को 7 दिन में ठीक करें

दुर्ग . गर्मी के दौरान शहर में पीलिया सहित अन्य जल जनित बीमारियों को रोकने महापौर धीरज बाकलीवाल ने जलगृह विभाग एवं अमृत मिशन के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने गर्मी के मद्देनजर जल-जनित बीमारियों जैसे पीलिया व अन्य से निपटने जल विभाग को कारगर उपाय करने निर्देश दिए। इसके साथ ही पेयजल लिकेज को 24 घंटे के भीतर संधारित करने 30-30 वार्डो का ग्रुप बनाकर कार्य करने कहा। इस दौरान उन्होंने इंटेकवेल के खराब पड़े पंप, पाइप लाइन विस्तार, ओवरहैड टैंक के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर भी चर्चा की। इस समीक्षा बैठक में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, विभाग के कार्यपालन अभियंता टीके देव,सहायक अभियंता एआर रहगडाले, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

जल्द शुरू करें बंद पड़े पंप
महापौर बाकलीवाल ने कहा कि निगम के इंटकवेल फिल्टर प्लांट के बंद पड़े 11 एमएलडी, 24 एमएलडी सहित स्टैण्ड बाय 120 एचपी से 90 एचपी तक के सभी 9 वर्टिकल व युगल पम्पों को खोलकर 7 दिन के अंदर मेंटनेंस करने के लिए कहा। उन्होनें कहा संधारण एजेंसी का पुराना देयक भुगतान की रुकी राशि को तत्काल भुगतान किया जाए ताकि काम जल्दी पूरा हो सकें।

24 घंटे में सुधारें लीकेज
समीक्षा बैठक में महापौर ने अधिकारियों से कहा कि वे निगम की सभी परिसंपत्तियों का जियो टैगिंग करके रखें। इसके अलावा निगम में पूर्व से निर्मित समस्त चिन्हित जल स्त्रोत जिसमें 6 0 सार्वजनिक कुएं को रेन वाटर हार्वेस्टिंग कर ग्राउण्ड वाटर चार्जिंग की व्यवस्था करने कहा। उन्होनें कहा गर्मी के समय जल-जनित बीमारियों की अधिक शिकायत होती है। इसलिए इससे निपटने कारगर उपाय करें। साथ ही पेयजल लिकेज की सूचना मिलने पर तत्काल 24 घंटे के भीतर संधारित करें। इसके लिए 30-30 वार्डो का गु्रप बनाकर कार्य करें। साथ ही वार्डों में स्थित हैण्डपंपों का भी संधारण किया जाए।

अभी से करें टैंकर की व्यवस्था
निगम के पास अभी 30 टैंकर हैं जिसमें से 10 टैंकर अनुपयोगी है जिसके मरम्मत के निर्देश भी महापौर ने दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी के संकट को देखते हुए कसारीडीह, केलाबाड़ी, आमदी मंदिर वार्ड, गंजपारा, करहीडीह जैसे स्थानों पानी की समस्या न हो इसकी व्यवस्था अभी से करें।

गार्डन के लिए दोबारा निविदा निकालें
अमृत मिशन योजना के तहत 8 उद्यानों के निर्माण में से पोटिया चौक के पास एक उद्यान निर्माण का पुन: निविदा बुलाकर कराया जाएगा। बाकलीवाल ने अधिकारियो ंसे कहा कि पूर्व निर्मित 6 उद्यानों को एक साथ एकजाई कर मरम्मत के लिए निविदा आमंत्रित करें।

6 ओवर हैड टैंक निर्माणकी गति कमजोर
अमृत मिशन के 12 ओवर हेड टैंकों में से लक्ष्मी कन्स्ट्रक्शन की ओर से बनाए जा रहे 6 ओवर हैड टैंक की प्रगति से असंतोष जाहिर किया। उन्होनें जुलाई 2020 के उपरान्त समस्त देयको में समयावधि बढ़ाने के एवज में कटौती करने के निर्देश भी दिए। उन्होनें 4 ओव्हर हेड टैैंक के एसबीसी उपरान्त तत्काल डिजाईन अनुमोदित कराकर कार्य चालू करने और शेष 2 नई टंकी के प्रस्ताव को भी तत्काल प्रस्तुत करने कहा। साथ ही शेष 131 किलोमीटर पाइप लाईन बिछाने के कार्य की प्रगति बढ़ाने निर्देश दिए।