19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेता हो तो ऐसा: अफसरों ने नहीं सुनी तो विधायक ने तीन घंटे तक खस्ताहाल सड़कों पर घुमाया

विधायक अरुण वोरा ने शुक्रवार को पीडब्लूडी और नगर निगम के अफसरों को अपने साथ घुमाया और जर्जर सड़कों को दिखाया। इस दौरान उन्होंने 80 सड़कों की सूची अफसरों को थमाई।

2 min read
Google source verification
नेता हो तो ऐसा: अफसरों ने नहीं सुनी तो विधायक ने तीन घंटे तक खस्ताहाल सड़कों पर घुमाया

नेता हो तो ऐसा: अफसरों ने नहीं सुनी तो विधायक ने तीन घंटे तक खस्ताहाल सड़कों पर घुमाया

शहर की जर्जर सड़कों को लेकर कई बार नाराजगी जता चुके विधायक अरुण वोरा ने शुक्रवार को पीडब्लूडी और नगर निगम के अफसरों को अपने साथ घुमाया और खस्ताहाल सड़कों को दिखाया। इस दौरान उन्होंने 80 सड़कों की सूची अफसरों को थमाई। इस दौरान वोरा ने कहा कि गड्ढे भरने का काम तत्काल शुरू किया जाए। वोरा ने चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन से भी फोन पर बातचीत की और खस्ताहाल सड़कों की हालत की जानकारी दी।

नाराज विधायक वोरा ने पीडब्लूडी के ओएसडी चंद्रशेखर ओगरे और सब इंजीनियर गगन जैन के अलावा नगर निगम के एई गिरीश दीवान को तलब किया और शहर की सड़कों का भ्रमण किया। खस्ताहाल सड़कों का डामरीकरण या मेंटेनेंस का कार्य न होने पर नाराजगी जताते हुए वोरा ने कहा कि इस तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। नवरात्र-दशहरा-दीवाली के त्योहारी सीजन में देवी दर्शन के साथ ही मार्केटिंग के लिए ऊबडख़ाबड़ और गड्ढे भरी सड़कों पर लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खस्ताहाल सड़कों पर आवाजाही के कारण लोग गिरकर घायल हो रहे हैं

एक सप्ताह में हो डामरीकरण
वोरा ने 64 करोड़ की लागत से जीई रोड के उन्नयन और सौंदर्यीकरण कार्य के तहत डामरीकरण कार्य शुरू न होने पर भी अफसरों को आड़े हाथों लिया। वोरा ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर जीई रोड का डामरीकरण शुरू हो जाना चाहिए। इसमें लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वोरा ने 80 सड़कों की मरम्मत, बीटी रिनीवल, पैचवर्क जैसे कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

चीफ सेक्रेटरी को कहा चलवाइए अभियान
वोरा ने चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन से कहा कि कई सड़कों पर इतने गड्ढे हैं कि वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर है। लोग परेशान हैं। वोरा ने चीफ सेक्रेटरी से कहा कि जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने अभियान चलाया जाए ताकि लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतों से राहत मिल सके। वोरा के मुताबिक चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि सड़कें दुरूस्त कराई जाएंगी।