
छत्तीसगढ़ के इस जिले में दस फीसदी बढ़ गए कोरोना के नए मरीज, त्योहारी सीजन में लोगों की बेपरवाही से बढ़ी प्रशासन की चिंता
भिलाई. दुर्ग जिले में कोरोना (Covid-19) के नए मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। सितंबर महीने की अपेक्षा अक्टूबर माह में अब तक 15 दिनों में दस फीसदी से अधिक कोरोना के नए केस मिले हैं। दुर्ग जिले में अप्रैल 2021 के बाद से हर माह कोरोना के मामले कम होते जा रहे थे। अक्टूबर में फिर कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या का ग्राफ उपर चढ़ता जा रहा है। इसमें करीब पचास फीसदी मामले दूसरे राज्यों और दिगर जिलों से आए हुए लोगों के हैं। कोरोना के केस जिले में न बढ़े, इसके लिए हर किसी को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते रहने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन लगातार अलर्ट जारी कर रहा है फिर भी लोग बेपरवाह बने हुए हैं।
दूसरे राज्यों के लोगों का आना जाना
दुर्ग जिले के भिलाई शहर को मिनी इंडिया के नाम से जाना जाता है। यहां देशभर के अलग-अलग हिस्से से आकर लोग बसे हैं। खासकर भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने वालों में अधिकतर लोग दूसरे राज्यों से आए हुए हैं। यही वजह है कि यहां के लोगों का दूसरे राज्यों से आना-जाना पूरे साल लगा रहता है। इस दौरान कई बार वे खुद दूसरे राज्यों से कोरोना लेकर आते हैं और कई बार उनके रिश्तेदार लेकर आते हैं। यही कारण है त्योहारी सीजन में एक बार फिर कोरोना केसों की बढ़ती संख्या लोगों को डराने लगी है।
15 दिनों में मिले थे 34 केस
दुर्ग जिले में सितंबर 2021 में 15 दिनों में सिर्फ 34 केस मिले थे। अक्टूबर में 15 दिनों में करीब दस फीसदी अधिक हो चुके हैं। इससे साफ है कि कोरोना के मामले जो अप्रैल के बाद से हर माह तेजी से कम हो रहे थे, वह अब वापस बढ़ रहे हैं। अक्टूबर में 15 दिनों में 42 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। कोरेाना संक्रमित ज्यादातार मरीज महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों से पॉजिटिव होकर लौटे हैं।
फैक्ट फाइल :-
1 अक्टूबर 2021 -- 0
2 अक्टूबर 2021 -- 2
3 अक्टूबर 2021 -- 1
4 अक्टूबर 2021 -- 0
5 अक्टूबर 2021 -- 0
6 अक्टूबर 2021 -- 3
7 अक्टूबर 2021 -- 5
8 अक्टूबर 2021 -- 4
9 अक्टूबर 2021 -- 8
10 अक्टूबर 2021 -- 3
11 अक्टूबर 2021 -- 4
12 अक्टूबर 2021 -- 2
13 अक्टूबर 2021 -- 4
14 अक्टूबर 2021 -- 5
15 अक्टूबर 2021 -- 2
Published on:
16 Oct 2021 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
