22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM के गृहजिले में अटकी एल्डरमैन की नियुक्ति, पढि़ए क्यों दुर्ग-भिलाई निगम पर फैसला नहीं ले पाए मुख्यमंत्री

कांग्रेस (CG Congress) नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से दुर्ग जिले के तीनों नगर पालिक निगम दुर्ग, चरोदा और भिलाई (Nagar nigam Bhilai)में नामांकित पार्षद (एल्डरमैन) Alderman की नियुक्ति अटक गई है। (Bhilai news)

3 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Aug 11, 2019

CM Bhupesh baghel

CM के गृहजिले में अटकी एल्डरमैन की नियुक्ति, पढि़ए क्यों दुर्ग-भिलाई निगम पर फैसला नहीं ले पाए मुख्यमंत्री

भिलाई. नगरीय प्रशासन (Urban administration) ने प्रदेश के 24 जिलों के नगरीय निकायों में एल्डमैन की नियुक्ति आदेश शनिवार को जारी किया है। लेकिन कांग्रेस नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से दुर्ग जिले के तीनों नगर पालिक निगम दुर्ग (Durg municipal corporation), चरोदा और भिलाई (Nagar niagm Bhilai) में नामांकित पार्षद (एल्डरमैन) की नियुक्ति अटक गई है। फिलहाल दुर्ग निगम में एकमात्र एल्डरमैन का नाम सामने आया है। सियासी चर्चा है कि कांग्रेस को 15 साल बाद निकायों में एल्डरमैन की नियुक्ति का मौका मिला है। ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की इच्छा अपने करीबियों को एल्डरमैन बनवाने की है। (Bhilai news)

नाम नहीं हुआ फाइनल
विधानसभा क्षेत्र से तीन से चार समर्थकों को एल्डरमैन बनाकर निगम में भेजना चाहते हैं। समर्थकों की सूची बनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel ) और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया को सौंप चुके हैं। हर निकाय में 10 से अधिक नाम होने की वजह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मुख्यमंत्री ने नाम फाइनल नहीं किया है। भिलाई निगम से एल्डरमैन की दावेदारी करने वालों की सूची सबसे लंबी है। नगर पालिक निगम चरोदा और नगर पालिका परिषद जामुल के एल्डरमैन की नियुक्ति नहीं हुई है।

भिलाई निगम क्षेत्र में तीन विधानसभा क्षेत्र भिलाई नगर, वैशाली नगर और दुर्ग ग्रामीण आते हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के दिग्गज नेता हैं। दुर्ग ग्रामीण विस क्षेत्र से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हैं। भिलाई नगर से महापौर देवेन्द्र यादव विधायक हैं। भिलाई नगर विस क्षेत्र से जिला अध्यक्ष तुलसी साहू और पूर्व मंत्री बीडी कुरैशी के रहने वाले हैं। वैशाली नगर विस क्षेत्र में पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी रहते हैं। सभी नेताओं का विस क्षेत्र मे अपना वर्चस्व है।

दुर्ग में नौ एल्डरमैन के पद रिक्त
दुर्ग निगम में 9 एल्डरमैन के पद रिक्त हैं। इनमें से सरकार ने एकमात्र कृष्णा देवांगन को एल्डरमैन नियुक्त किया है। दो बार कांग्रेस के टिकट पर पार्षद के चुनाव में भाग्य आजमाने वाले कृष्णा को निगम तक पहुंचने का मौका मिल गया है। दो महीने बाद दुर्ग निगम में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में यहां नामांकित पार्षदों की नियुक्ति काफी मायने रखती है। दुर्ग में मंत्री ताम्रध्वज साहू और मोतीलाल वोरा के पुत्र विधायक अरुण वोरा के करीबी उम्मीद लगाए बैठे हैं। कांग्रेस फूंक-फूंककर कदम रख रही है। गुटबाजी और अपनों की नाराजगी से बचने के लिए फिलहाल नियुक्ति अटकाए रखी है। यहां भी भिलाई की तरह सिफारिशी नामों ने सूची लंबी कर दी है।

अहिवारा में एल्डमैन की नियुक्ति
अहिवारा नगर पालिका परिषद में कुल 15 वार्ड हैं। इसमें से 7 वार्ड में भाजपा के पार्षद हैं। तीन कांग्रेस के और पांच निर्दलीय पार्षद हैं। शासन की ओर से नीतेश कुमार देवांगन को एल्डरमैन नियुक्त किया है। देवांगन की नियुक्ति से सदन में कांग्रेस के पार्षदों की संख्या तीन से बढ़कर चार हो गई है। रिक्त चार पदों पर नियुक्ति के बाद कांग्रेस पार्षदों की संख्या 8 हो जाएगी जो कि सत्ताधारी दल भाजपा से एक अधिक है।

कुम्हारी में पांच सदस्य नामांकित
नपाप कुम्हारी में पांच एल्डरमैन की नियुक्ति से सदन में कांग्रेस के पार्षदों की संख्या 15 से बढ़कर 20 हो जाएगी। नगर पालिका में भाजपा के 9 पार्षद हैं। सत्ताधारी दल कांग्रेस के 15 पार्षद हैं। सरकार ने अपने प्रतिनिधि मंडल के रूप में रामकुमारी चक्रधारी, दिलीप धीवर, रोहित कुर्रे, पिताम्बर साहू और पवन अग्रवाल को एल्डरमैन नियुक्त किया है।

पाटन में 3 एल्डरमैन की नियुक्ति
नगर पंचायत पाटन में तीन एल्डरमैन की नियुक्ति की गई है। इसमें सोहन बघेल, बिसौहा राम देवांगन और लोकेश नायक को एल्डरमैन बनाया है।

इस वजह से खींचतान
शासन की ओर से नामांकित पार्षद को मानदेय मिलता है। इसके अलावा पार्षद निधि के रूप में एक साल में 4 लाख रुपए की निधि मिलता है। जिसका वह अपने वार्ड के विकास कार्य पर खर्च कर सकता है। इस तरह से नेता अपने समर्थकों को पद देकर प्रोत्साहित और लाभान्वित करना चाहते हैं। (Bhilai news)