15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहोशी का इंजेक्शन लगाया बिना ऑपरेशन किए चले गए

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नसबंदी कराने पहुंची महिलाओं को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर ऑपरेशन नहीं किए जाने पर परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Mar 20, 2015

दुर्ग/पाटन.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नसबंदी कराने पहुंची महिलाओं को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर ऑपरेशन नहीं किए जाने पर परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। सर्जन कुछ महिलाओं का ही ऑपरेशन कर चली गई। वहीं, अस्पताल में जिम्मेदार डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर परिजनों ने खूब हंगामा मचाया।


इस दौरान बीएमओ डॉ. एमसी पटेला भी नदारद थे। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने सीधे थाने पहुंच गए। देर शाम तक परिजनों की रिपोर्ट भी नहीं लिखी जा सकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 बजे से ग्राम महुदा, खुड़मुड़ी, उफरा, जमराव, पाहंदा (अ) की महिलाओं का नसबंदी कराने मितानिन और सेक्टर प्रभारी पहुंचे थे। ऑपरेशन के पहले सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद ऑपरेशन के लिए सभी को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया। क्रम अनुसार महिलाओं के सिर पर टोकन नंबर भी चिपकाया गया। सर्जन डॉ. ए.के. सन्याल ने कुछ महिलाओं का ऑपरेशन किया और लगभग एक दर्जन महिलाओं को बेहोशी की हालत मेें छोड़कर वापस चले गए। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर और गद्दे भी नहीं थे।


परिजनों ने बताया कि महिलाओं को बरामदे में रखी कुर्सी पर लिटाया गया था। आपरेशन रुम से महिलाओं को बेहोशी की हॉलत में वापस भेजने पर इसका खुलासा परिजनों को हुआ।


हंगामा देख भाग गई सेक्टर प्रभारी

आक्रोशित परिजनों के हंगामा को देखते हुए ग्राम महुदा-इाीठ सेक्टर की प्रभारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भाग्यश्री वर्मा मरीजों व परिजनों को उनके हाल पर छोड़कर भाग गई। परिजनों ने बताया कि वे रोजाना रायपुर से आवागमन करती है।


बीएमओ ही बताएंगे

वे इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकते हैं। इस संबंध में बीएमओ ही कुछ बता पाएंगे।

डॉ. अरूण कटारे, ड्यूटी ऑफिसर

ये भी पढ़ें

image