इस दौरान बीएमओ डॉ. एमसी पटेला भी नदारद थे। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने सीधे थाने पहुंच गए। देर शाम तक परिजनों की रिपोर्ट भी नहीं लिखी जा सकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 बजे से ग्राम महुदा, खुड़मुड़ी, उफरा, जमराव, पाहंदा (अ) की महिलाओं का नसबंदी कराने मितानिन और सेक्टर प्रभारी पहुंचे थे। ऑपरेशन के पहले सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद ऑपरेशन के लिए सभी को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया। क्रम अनुसार महिलाओं के सिर पर टोकन नंबर भी चिपकाया गया। सर्जन डॉ. ए.के. सन्याल ने कुछ महिलाओं का ऑपरेशन किया और लगभग एक दर्जन महिलाओं को बेहोशी की हालत मेें छोड़कर वापस चले गए। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर और गद्दे भी नहीं थे।