11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का चुनाव करवाने का विरोध

नगरीय निकाय चुनाव में महापौर व अध्यक्ष को पार्षदों द्वारा चुने जाने की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

दुर्ग

image

Naresh Verma

Oct 18, 2019

अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का चुनाव करवाने का विरोध

अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का चुनाव करवाने का विरोध

दुर्ग . नगरीय निकाय चुनाव में महापौर व अध्यक्ष को पार्षदों द्वारा चुने जाने की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गांधी प्रतिमा के पास भाजपाईयों ने पंडाल लगाकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद राज्यपाल के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

खरीद फरोक्त को बढ़ावा देने का आरोप
भाजपाईयों ने राज्य सरकार के निर्णय को मतदाताओं का अधिकार छिनने वाला कदम बताते हुए अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव में खरीद फरोख्त व जोड़तोड़ की राजनीति को राज्य सरकार द्वारा बढ़ावा देने का आरोप लगाया। राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया गया। बाद मेंं कार्यकर्ता रैली की शक्ल में जिला कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम कलक्टर अंकित आनंद को ज्ञापन सौंपा। इसके पहले सभा को जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, महापौर चंद्रिका चंद्राकर, जिला भाजयुमों अध्यक्ष दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी संतोष सोनी, रजा खोखर ने संबोधित किया और महापौर व अध्यक्ष पद के चुनाव को अप्रत्यक्ष प्रणाली से करवाए जाने को औचित्यहीन बताया।

भयग्रस्त है राज्य सरकार
भाजपाइयों ने कहा कि राज्य सरकार नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भयग्रस्त है। इसलिए किसी भी प्रकार से महापौर व अध्यक्ष पद का चुनाव जीतना चाहती है। जिसके चलते राज्य सरकार ने अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करवाए जाने का फैसला लिया है।

मतदाताओं को किया अधिकार से वंचित
कार्यकर्ताओं ने भाषण में कहा कि इस प्रणाली से मतदाता अपने अधिकार से वंचित तो होंगे ही साथ ही चुनाव में धन बल हावी होगा। उल्टे रास्ते से राज्य सरकार इन चुनावों में अपना आदमी बैठाना चाहती है।