पत्रिका@फोटो स्टोरी : कृष्ण जन्माष्टमी पर उत्सव का माहौल.
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर के मंदिरों में उत्सव का माहौल। शुक्रवार को दुर्ग पचरी पारा स्थित यादव छात्रावास से कृष्ण की झांकी के साथ यादव समाज में भव्य शोभायात्रा निकाली. जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस पचरी पारा पहुंची।शोभायात्रा में यादव समाज के कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में राउत नाचा करते हुए शोभा यात्रा की अगवानी कर रहे थे।