
देश के एकमात्र लंगूरवीर मंदिर पहुंचे प्रवीण तोगडिय़ा
तोगडिय़ा के मंदिर पहुंचने पर भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर पब्लिक ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने तोगडिय़ा को यादगार के तौर पर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होने हर्ष जताते हुए कहा कि भारत देश में भगवान लंगूरवीर का दुर्ग में एकमात्र मंदिर है। इससे लोगों के अलावा मेरी आस्था भी जुड़ी हुई है, इसलिए मैं दर्शन करने आया हूं। यहां उन्होने दर्शन कर आरती की और भगवान श्री लंगूरवीर से देश व प्रदेश की खुशियाली व उन्नति के लिए कामना की। इस दौरान पायल जैन, मनीष पारख, जीत हेमचंद यादव, ओमप्रकाश जोशी, आशीष शर्मा, इंदरचंद सोनी, सूर्यकांत पवार, भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर समिति अध्यक्ष मानव सोनकर, सचिव रविशंकर ढीमर, राजेश बजाज, आनंददेव ताम्रकार, सूरज सोनकर, बंटी शर्मा, शिशुपाल शर्मा, नारायण दत्त तिवारी, सुब्रत मजूमदार, प्रशांत जोशी मौजूद थे।
मन्नत और चढ़ावे की चर्चा
बताया जाता है कि मंदिर में दर्शन के दौरान तोगडिय़ा ने भगवान श्री लंगूरवीर को कुछ सामान भी अर्पित किए। मंदिर से जुड़े सदस्यों के मुताबिक तोगडिय़ा ने भगवान श्री लंगूरवीर से कुछ मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरा होने से यह चढ़ावा जुड़ा हुआ है। हालांकि मन्नत क्या थी और क्या चढ़ावा लेकर आए थे इसका पता नहीं चल पाया।
रामदेव दरबार में भी हाजिरी
इससे पहले तोगडिय़ा शनिवार को पुलगांव नाका नवकार परिसर स्थित बाबा रामदेव के दरबार भी पहुंचे थे। यहां उन्होने भक्तमाता शांता देवी (बापजी) का आशीर्वाद लिया और देश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान समाजसेवी रमेश कुमार जैन, पायल जैन व अन्य लोग मौजूद थे।
Published on:
19 Dec 2021 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
