दुर्ग. दुर्ग आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को सुबह से लेकर दोपहर तक सन्नाटा पसरा हुआ है। आमतौर पर भीड़-भाड़ रहने वाले आरटीओ कार्यालय में आज इक्का-दुक्का लोग ही दिखे। सुबह से दोपहर हो गई, लेकिन कार्यालय में ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी नहींं पहुंचे। जब पूछताछ की गई तो पता चला दुर्ग एआरटीओ के साथ सभी अधिकारी फिल्म का प्रीमियर देखने गए हैं। इसलिए आज सारा कामकाज ठप पड़ा है।
बचे हुए कर्मचारियों ने बताया कि एआरटीओ साहब के बेटे ने इस फिल्म में अभिनय किया है। इसलिए सभी प्रीमियर देखने गए हैं। इधर अधिकारियों के कार्यालय में नहीं बैठने से ज्यादातर लोगों को भरी दोपहरी में वापस लौटना पड़ रहा है। लाइसेंस से लेकर अन्य काम करवाने आए लोग निराश होकर कार्यालय से लौट रहे हैं। देखिए आरटीओ कार्यालय दुर्ग की लाइव वीडियो रिपोर्ट, रिपोर्टर मुकेश देशमुख के साथ …@Patrika